झील के किनारे मिला 2 फीट लंबे विचित्र जीव का कंकाल! देखने वाले रह गए हैरान

weird creature skeleton found near lake chicago 1


अक्सर ऐसा देखा गया है कि जो लोग सुनसान इलाकों में जाते हैं, उन्हें वहां ऐसी चीजें नजर आ जाती हैं जो हैरान करने वाली होती हैं. फिर लोग इन चीजों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और इंटरनेट की दुनिया भी उन चीजों को देख दंग रह जाती है. हाल ही में ऐसा ही हुआ जब अमेरिका में एक शख्स, झील के किनारे टहलने गया था. उसे एक विचित्र जीव का कंकाल (Weird sea creature skeleton found on beach) मिला जो करीब 2 फीट लंबा था.

मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इलिनॉइस के शिकागो (Chicago, Illinois) में रहने वाले 55 साल के फ्रीलांस पत्रकार रॉबर्ट लॉएर्जेल (Robert Loerzel) ने हाल ही में मिशिगन झील (Michigan Lake) के पास मॉनट्रोस बीच ड्यून्स (Montrose Beach Dunes) के पास एक ऐसी चीज (Strange creature skeleton found near lake) देखी कि उनके होश उड़ गए. रॉबर्ट ने बताया कि वो इस बीच पर अक्सर जाते रहते हैं. हाल ही में वो जब वहां थे तो उनकी नजर एक कंकाल पर गई जो सांप जैसा दिख रहा था.

weird creature skeleton found near lake chicago

बताया जा रहा है कि ये कैटफिश का कंकाल हो सकता है. (फोटो: Robert Loerzel via Pen News)

विचित्र जीव को देख हैरान हुए लोग
रिपोर्ट के मुताबिक कंकाल की लंबाई 2 फीट से थोड़ी ज्यादा थी और वो यू के आकार में बीच पर पड़ा हुआ था. उसकी खोपड़ी इंसान की मुट्ठी से थोड़ी बड़ी थी जबकि कंकाल पर बची थोड़ी-बहुत चमड़ी भी सिकुड़ गई थी और खराब होने लगी थी. रॉबर्ट ने कहा कि उन्होंने पहली बार ऐसी कोई खौफनाक चीज देखी थी जिसे देखकर वो भी हैरत में पड़ गए. इसलिए उन्होंने तुरंत जीव की फोटो खींची और उसकी फोटो आईनेचरलिस्ट एप पर डाल दी. साथ में फेसबुक पर भी उन्होंने फोटो को शेयर किया.

फोटो पर लोगों ने दी टिप्पणी
फेसबुक पर तो लोग एलियन से लेकर सी मॉन्स्टर तक सब बताने लगे मगर एक शख्स ने समझदारी वाला जवाब देते हुए लिखा कि वो कैटफिश का कंकाल लग रहा है. दूसरी ओर आईनेचरलिस्ट एप पर लोगों ने अंदाजा लगाया कि वो एक बर्बॉट फिश है जिसे कैटफिश और ईल का क्रॉस माना जाता है. आपको बता दें कि ये मछली ब्रिटेन में विलुप्त हो चुकी है और आखिरी बार ब्रिटेन के पानी में 1969 में देखी गई थी. अमेरिका में ये मछली दिखना भी लोगों को हैरानी में डाल रहा है. हालांकि, लोगों ने दावा किया कि उस दौरान लेक मिशिगन में, उस इलाके के पास ये मछली नहीं देखी गई थी. ये वहां से 80 मील दूर अमेरिका के दूसरे राज्य में देखी गई थी.

Tags: Ajab Gajab news, Weird news



Source link