Whatsapp को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, प्राइवेसी पॉलिसी अखबार में विज्ञापन देकर बताएं

supremecourt 1674214457


सुप्रीम कोर्ट ने व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर बुधवार को व्हाट्सएप को निर्देश दिया है कि वह अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर अखबार में फुल पेज विज्ञापन देकर जानकारी दे।

India

oi-Ankur Singh

loading

Google Oneindia News
loading
sc

सुप्रीम
कोर्ट
ने
व्हाट्सएप
की
प्राइवेसी
पॉलिसी
को
चुनौती
देने
वाली
याचिकाओं
पर
सुनवाई
कर
रहा
है।
इस
सुनवाई
के
दौरान
बुधवार
को
कोर्ट
ने
व्हाट्सएप
को
निर्देश
दिया
है
कि
वह
अपनी
प्राइवेसी
पॉलिसी
को
लेकर
अखबार
में
फुल
पेज
विज्ञापन
दे
और
स्पष्ट
तौर
पर
इसके
बारे
में
लोगों
को
जानकारी
दे।
कोर्ट
ने
कहा
कि
कम
से
कम
पांच
राष्ट्रीय
अखबारों
में
कंपनी
यह
विज्ञापन
दे
और
प्राइवेसी
पॉलिसी
के
बारे
में
लोगों
को
जानकारी
दे।

सुप्रीम
कोर्ट
ने
कहा
कि
पांच
अखबारों
में
फुल
पेज
विज्ञापन
कम
से
कम
दो
बार
देकर
लोगों
को
स्पष्ट
तौर
पर
अपनी
प्राइवेसी
पॉलिसी
के
बारे
में
बताएं।
दरअसल
सुप्रीम
कोर्ट
में
व्हाट्सएप
की
प्राइवेसी
पॉलिसी
को
चुनौती
दी
गई
थी।
इस
मामले
में
केंद्र
सरकार
की
ओर
से
कोर्ट
में
पेश
हुए
सॉलिसिटर
जनरल
तुषार
मेहता
ने
कहा
कि
संसद
के
इस
बजट
सत्र
में
इसको
लेकर
एक
नया
विधेयक
पेश
किया
जाएगा।
जस्टिस
केएम
जोसेफ,
जस्टिस
अजय
रस्तोगी,
जस्टिस
अनिरुद्ध
बोस,
जस्टिस
ऋषिकेश
रॉय
और
जस्टिस
सीटी
रवि
की
बेंच
ने
इस
मामले
की
सुनवाई
की।

इसे भी पढ़ें- CM भगवंत मान ने पंजाबी गानों में गन कल्चर के खिलाफ जारी किया नया फरमानइसे
भी
पढ़ें-
CM
भगवंत
मान
ने
पंजाबी
गानों
में
गन
कल्चर
के
खिलाफ
जारी
किया
नया
फरमान

इस
मामले
की
सुनवाई
के
दौरान
मंगलवार
को
कोर्ट
ने
कहा
था
कि
संसद
में
इसको
लेकर
जब
बिल
पास
होगा
तो
उसके
बाद
इस
मामले
पर
कोर्ट
फिर
से
सुनवाई
करने
के
लिए
तैयार
है।
बता
दें
कि
व्हाट्सएप
की
ओर
से
कोर्ट
में
वरिष्ठ
वकील
कपिल
सिब्बल
पेश
हुए।
उन्होंने
कहा
इस
मामले
की
सुनवाई
बिल
पेश
होने
के
बाद
फिर
से
होनी
चाहिए।
माना
जा
रहा
है
कि
बजट
सत्र
के
दूसरे
चरण
में
इस
बिल
के
पेश
किया
जा
सकता
है।
जोकि
12
मार्च
से
शुरू
होगा।
मौजूदा
सत्र
31
जनवरी
को
राष्ट्रपति
के
अभिभाषण
के
साथ
31
जनवरी
को
शुरू
हुआ
है।

व्हाट्सएप
की
नई
प्राइवेसी
नीति
की
बात
करें
तो
यह
2021
में
लाई
गई
है।
इसकी
नई
शर्तों
के
अनुसार
आप
व्हाट्सएप
पर
जो
भी
कंटेंट
अपलोड
करते
हैं
या
फिर
रिसीव
करते
हैं
कंपनी
उसका
भी
इस्तेमाल
कर
सकती
है।
दरअसल
व्हाट्सएप
ने
अपनी
प्राइवेसी
पॉलिसी
में
साफ
तौर
पर
कहा
कि
वह
अपने
डेटा
को
पैरेंट
कंपनी
फेसबुक
के
साथ
साझा
करती
है
और
इसका
इस्तेमाल
करके
पैसा
कमा
सकती
है।
कंपनी
की
इसी
प्राइवेसी
पॉलिसी
को
सुप्रीम
कोर्ट
में
चुनौती
दी
गई
है।

  • loading
    WhatsApp ने अक्टूबर में 23 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन किए, किस नियम के तहत किया ऐसा ? जानिए
  • loading
    ‘डेटा लीक का कोई सबूत नहीं, स्क्रीनशॉट निराधार’, 500 मिलियन यूजर्स के Data Leak पर WhatsApp
  • loading
    WhatsApp के 500 मिलियन यूजर्स का डेटा हुआ लीक, ऑनलाइन बिक्री के लिए है तैयार: साइबर न्यूज की रिपोर्ट
  • loading
    MPEB Bill : एमपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, उपभोक्ताओं को अब व्हाट्सएप पर मिलेंगे इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • loading
    ‘अंकल का धांसू स्वैग…’ बेटे ने फैमिली ग्रुप में किया एक मैसेज, बाप ने किया ऐसा रिप्लाई कि फैन हो गए लोग
  • loading
    Meta India: संध्या देवनाथन बनीं मेटा इंडिया की नई चीफ, जानें उनका पूरा सफर, आंध्रा यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई
  • loading
    Shraddha Walkar:पिटाई के चलते बेड से उठ नहीं सकती हूं..,श्रृद्धा ने व्हाट्सऐप चैट में बताई थी आफताब की दरिंदगी
  • loading
    WhatsApp इंडिया हेड और मेटा पब्लिश पॉलिसी हेड ने दिया इस्तीफा
  • loading
    Himachal Elections 2022: हिमाचल में थम गया चुनावी शोर, अब सोशल मीडिया का सहारा ले रहे प्रत्याशी
  • loading
    ‘इस्तीफा दे दूंगा, माफी नहीं मांगूंगा’, कांग्रेस नेता का ‘हिंदू’ पर विवादित बयान, DK बोले- पार्टी नहीं सहमत
  • loading
    WhatsApp ने लॉन्च किए नए फीचर्स, ग्रुप कॉलिंग समेत कई फीचर्स का मजा ले सकेंगे यूजर्स
  • loading
    फर्जी अकाउंट्स के खिलाफ WhatsApp का बड़ा एक्शन, सितंबर में भारत में 26.85 लाख खातों को किया बैन

English summary

SC asks Whatsapp to give advertisment on its privacy policy.



Source link