Stock Market Closing: सेंसेक्स 482 अंक टूटकर 58,964 पर बंद, निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा गिरा

542b36e15c26bc81112794b5b0f35d9c original


Stock Market Closing 11th April: आज शेयर बाजार में गिरावट के साथ ही कारोबार बंद हुआ है. दिनभर उतार-चढ़ाव के दायरे में रहने के बाद शेयर बाजार में लाल निशान में ही क्लोजिंग हुई है. बैंक निफ्टी और आईटी इंडेक्स के लाल निशान में कारोबार करने के कारण बाजार आज नीचे गिरा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज स्टॉक मार्केट में लाल निशान छाया रहा. 

कैसे बंद हुआ बाजार
एनएसई का निफ्टी आज 109.40 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 17,674.95 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 482.61 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 58,964.57 पर जाकर बंद हुआ है. 

किन सेक्टोरियल इंडेक्स में रही गिरावट
आज टीसीएस के तिमाही नतीजे आने वाले हैं और इससे पहले आईटी पैक में आज गिरावट ज्यादा रही. आईटी सेक्टर में 1.41 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. फाइनेंशियल सर्विसेज में आज 0.56 फीसदी की गिरावट रही और बैंक निफ्टी में 0.53 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेडिंग बंद हुई है. एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में भी गिरावट के साथ ट्रेड बंद हुआ है.

कौन से शेयर रहे टॉप लूजर्स
एचसीएल टेक 2.72 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ है, वहीं एलएंटडी 2.66 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है. इंफोसिस में 2.63 फीसदी और विप्रो में 2.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा एसबीआई लाइफ में 1.53 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

किन शेयरों में रही तेजी
आज के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो इसमें ग्रासिम 3.06 फीसदी चढ़ा है और अदानी पोर्ट्स 1.97 फीसदी ऊपर रहा है. जेसडब्ल्यू स्टील में 1.42 फीसदी की तेजी देखी गई है. सिप्ला में 1.40 फीसदी की मजबूती रही है और यूपीएल 1.38 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है. 

आज सुबह कैसा खुला था बाजार
आज सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी और सेंसेक्स 59,333 के लेवल पर खुला था. वहीं एनएसई का निफ्टी 44 अंकों की गिरावट के साथ 17,740 पर खुला था. 

ये भी पढ़ें

Bank of Baroda से लोन लेना हुआ महंगा, जानें बैंक ने MCLR में किया कितना इजाफा

HAL Share Update: जानें क्यों इस सरकारी डिफेंस कंपनी के शेयर में आई जबरदस्त उछाल?



Source link