Sovereign Gold Bond: शेयर बाजार और FD छोड़ें, यहां 5 साल में डबल हो गया निवेशकों का पैसा, अभी भी कमाई का मौका

pic


नई दिल्ली: अगर आप बंपर रिटर्न के लिए शेयर बाजार और एफडी (FD) में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको निवेश की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पिछले पांच वर्षों में निवेशकों का पैसा डबल हो गया है। आप बंपर मुनाफे के लिए शेयर बाजार और एफडी की बजाए यहां पर निवेश कर सकते हैं। हालांकि आज भी आम निवेशकों के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे पसंदीदा निवेश का जरिया है। इसकी वजह एफडी में निवेश पर कम जोखिम और शानदार रिटर्न है। कोरोना काल में जब RBI ने रेपो रेट में कटौती की तो बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरें घटा दी। इसके बाद बहुत सारे निवेशकों ने अपनी नाराजगी का इजहार किया। इनमें वरिष्ठ नागरिकों की संख्या बहुत थी क्योंकि उनकी कमाई का मुख्य जरिया ही एफडी था। हालांकि अब बैंक लगातार एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं।

navbharat timesMultibagger Stock: ₹12 से सीधे ₹106 पर पहुंचा शेयर, पैसा लगाने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, मिला छप्परफाड़ रिटर्न

यहां 5 साल में डबल हुआ पैसा

हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं वो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) है। इसमें पिछले 5 वर्षों में निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है। आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में पैसा लगा सकते हैं। सरकार ने पिछले आठ वर्षों में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 66 किस्तें जारी की हैं। नवंबर 2015 से इनमें निवेश ने सालाना 13.7 फीसदी का रिटर्न दिया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) ने निवेशकों को पिछले 8 वर्षों में बंपर रिटर्न दिया है। वित्त वर्ष 2017-18 में पहली सीरीज में आरबीआई ने सोने की दर 2,901 रुपये प्रति ग्राम तय किया था। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2017-18 के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की समय पूर्व निकासी की कीमत 6,115 रुपये प्रति ग्राम तय की है। ऐसे में जिन निवेशकों ने 2,901 रुपये में निवेश किया था अब उन्हें 6,115 रुपये प्रति ग्राम की दर से पैसा मिलेगा। 5 वर्ष में निवेशकों को 110% अधिक का रिटर्न मिल गया है।

navbharat timesFD Interest Rates: एफडी पर इस बैंक में मिल रहा 9.6 फीसदी तक ब्याज, बंपर रिटर्न से ढाई गुना हो जाएगा पैसा

ऐसे खरीदें गोल्ड बॉन्ड

आप किसी भी सरकारी बैंक या स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पोस्ट ऑफिस से सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (Sovereign Gold Bond) को खरीद सकते हैं। सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड को किसी मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों से भी खरीदा जा सकता है।



Source link