Kolkata: CAB का चुनाव नहीं लड़ेंगे सौरव गांगुली आखिरी वक्त में लिया फैसला नहीं भरा नामांकन

23 10 2022 saurav ganguli n og


Publish Date: | Sun, 23 Oct 2022 08:01 PM (IST)

Sourav Ganguly : बीसीसीआइ के अध्यक्ष पद से छुट्टी होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। लेकिन आखिरी वक्त में वे पीछे हट गए। रविवार को चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी और सौरव दोपहर में वहां पहुंचे भी, लेकिन नामांकन नहीं भरा। चूंकि विरोधी खेमे से भी किसी और ने नामांकन नहीं भरा, इसलिए 31 अक्टूबर को होने वाले कैब की वार्षिक आम बैठक में अब चुनाव के बदले चयन के जरिए नई कमेटी का गठन होगा। सौरव गांगुली ने आनेवाली कैब टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि वे अगले तीन साल कर बेहतर तरीके से काम करेंगे। अपने बारे में उन्होंने कहा कि मुझे अपने जीवन में अभी और कई काम करने हैं।

कौन बनेगा अगला CAB अध्यक्ष?

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सौरव के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली को कैब का अगला अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है, जो इससे पहले कैब के सचिव के पद पर थे। इसी तरह अमलेंदु बिश्वास का उपाध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। देवब्रत दास संयुक्त सचिव, नरेश ओझा सचिव और प्रबीर चटर्जी कोषाध्यक्ष का पदभार संभालेंगे।

सौरव के हटने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि निजी कारणों से उन्होंने यह निर्णय लिया है। गौरतलब है कि बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने से पहले सौरव कैब के अध्यक्ष ही थे। उन्होंने तीन साल तक यह पदभार संभाला था। उनके बाद अभिषेक डालमिया कैब अध्यक्ष बने थे, जो बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया के पुत्र हैं।

Posted By: Shailendra Kumar

 



Source link