सर्दी में नहाते समय साबुन कर देती है आपकी स्किन को रुखा, इन घरेलू नुस्खों को आज़माएं

2dc5778b02a08f0ad60b130054abc90e1669901864588618 original


Winter Skin Care: सर्दियों के मौसम में जो हमें सबसे ज्यादा परेशान करती है वो है हमारी त्वचा. ठंड के मौसम में हमारी स्किन को डबल देखभाल करने की जरुरत पड़ती है. साबुन से लेकर क्रीम तक का चयन हमें बेहद सोच-समझ कर करना पड़ता है. इस मौसम में चेहरे के साथ आपको अपने हाथों-पैरों का भी खास ख्याल रखना पड़ता है. लेकिन सर्दियों में नहाते समय साबुन से हमारी स्किन काफी फटी हुई और रुखी दिखाई देती है, जो देखने में बेहद खराब लगती है. इसीलिए इस मौसम में हमारी बॉडी को एक्स्ट्रा केयर की जरुरत पड़ती है. अगर आप भी साबुन के इस्तेमाल से परेशान हो गए हो तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ घरेलू नुस्खों के बारें में बताएंगे जिसको आजमाकर आप अपनी त्वचा को कोमल बना सकते है. 

चंदन के इस पेस्ट से होगी त्वचा सॉफ्ट

शरीर के लिए चंदन का उपयोग कापी अच्छा माना जाता है. क्योंकि यह मुलायम और ठंडा भी होता है. घर में आप इसका उपयोग करते समय सबसे पहले तो चंदन के पाउडर और हल्दी को एक बाउल में मिक्स कर लें, उसके बाद कच्चे दूध में मिलाकर इसका अच्छे से पेस्ट बना सें. इसके बाद आप इस पेस्ट को हल्के हाथों से हाथों और पैरों पर लगा लें. इस पेस्ट को आप अपनी बॉडी पर दस मिनट के लिए लगाकर मसाज करें. इस उबटन के इस्तेमाल करने आप रोजाना करें. धीरे-धीरे आपको अपनी त्वचा कोमल और चमकदार नजर आने लगेगी. 

इस पुराने नुस्खें को आजमाएं

News Reels

फेस के लिए सबसे ज्यादा लाभदायक बेसन को माना जाता है. इसीलिए आप साबुन को हटाकर बेसन को भी इस्तेमाल में ला सकतीं है. सबसे पहले बेसन और दही को मिलाकर पेस्ट बना लें, इसके बाद इस पेस्ट को अपने हाथों और पैरों पर लगा लें, इस पेस्ट को आप 5 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. आप उसके बाद नहाने जा सकतें है. इसका असर आपको कुछ दिन बाद ही देखने को मिल जाएगा. ये नुस्खा काफी पुराना है. लोग बेसन को फेस की चमक के लिए भी उपयोग करते है. 

मसूर की दाल स्किन को बनाएंगी कोमल

साबुन को बाय-बाय बोलकर आप मसूर की दाल का पाउडर बनाकर इसे यूज में ले सकते हैं. जी हां नहाते वक्त आप मसूर की दाल का पाउडर बना कर रख लें इसमें दही और एलोवेरा जेल का पेस्ट मिला लें. इसके बाद आप इस पेस्ट को पूरे शरीर में लगाकर दस मिनट के लिए लगा लें. ध्यान रहें कि इस पेस्ट को अपने शरीर पर ज्यादा समय के लिए न रहनें दें वरना ये इसको उतारने में आपकी स्किन में रेडनेस भी हो सकती है. इसीलिए मसूर की दाल का पेस्ट आप ज्यादा से ज्यादा दस मिनट तक लगाएं. इसके बाद नहा लें.  इसका यूज करने के बाद आप देखेंगे कि आपकी स्किन रुखी नहीं होगी.  

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link