Skin Care Tips: मुलायम स्किन पाने के लिए रात में सोने से पहले फॉलो करें ये रूटीन

3b324d09b9d63850cd2a2db46db39529 original


सभी लोग चाहते हैं कि उनके स्किन मुलायम लगे. कुछ लोग अपनी ड्राई स्किन या फिर डल स्किन से काफी परेशान रहते हैं. ड्राई फेस से छुटकारा पाने के लिए रात को चेहरे की देखभाल करनी भी जरूरी है. यह समझना बेहद जरूरी होता है. अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो थोड़ा संभल जाइए क्योंकि सुबह की तरह चेहरे को रात में भी देखभाल की जरूरत होती है. खास करके जिनकी स्किन रूखी और बेजान है. तो चलिए जानते हैं कि आप किस तरह से अपनी स्किन की केयर कर सकते हैं.

मेकअप को रिमूव करें- चेहरे से सुबह का मेकअप हटाने के लिए रात में नाइट स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है. इसके लिए आप   माइल्ड मेकअप रिमूवर या फिर गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. मेकअप रिमूव करने से स्किन ज्यादा ड्राई नहीं होती है.

 चेहरे को करें साफ- मेकअप रिमूव करने के बाद चेहरे को साफ करना जरूरी होता है. इसके लिए आप माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. चेहरे को क्लीन करने के समय स्किन पर जमी सारी डर्ट को  यह  निकलता  है. इससे चेहरा साफ भी होता है और ड्राई भी नहीं रहता है.

 टोनर का करें इस्तेमाल- चेहरा साफ करने के बाद अपने चेहरे पर टोनर को ज़रूर लगाएं. टोनर चेहरे को स्मूथ बनाता है. साथ ही साथ यह आपकी त्वचा के पीएच लेवल को भी बैलेंस करके रखता है. जिनकी भी जिनकी भी स्किन ड्राई हैं उनकी स्किन को यह हाइड्रेट भी करता है. इसकी मदद से स्किन में नमी बनी रहती है.

 चेहरे पर सिरम अप्लाई करें- चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए आप सिरम अप्लाई कर सकती हैं. अब अपनी स्किन प्रॉब्लम्स के अनुसार ही सिरम को चुने. अपनी ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप रात में हाइड्रेटिंग सिरम ज़रूर लगाएं.

ये भी पढ़ें

Bridal Jewellery Tips: ब्राइड्स ज़रूर ट्राई करें माथा पट्टी की डिज़ाइन, शादी में दिखेंगी सबसे खूबसूरत

Summer Refreshing Drinks:गर्मियों में बनाएं नींबू और पुदीना की ये ठंडी ड्रिंक, जानें बनाने का तारीका

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link