लगातार 5 गानों पर 160 मिलियन से ज्यादा व्यूज पाने वाले भारत के इकलौते एक्टर बने सिद्धार्थ मल्होत्रा

1644242753


Entertainment

oi-Sagar Bhardwaj

|

Google Oneindia News
loading

मुंबई, 7 फरवरी। बॉलिवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। बॉक्स ऑफिस पर शेरशाह के हिट होने के बाद उनकी हर तरफ वाहवाही हो रही है। एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में धूम मचा रही हैं तो दूसरी तरफ यू-ट्यूब पर उनके गाने आग लगा रहे हैं। यू-ट्यूब पर सिद्धार्थ के गानों ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है।

बैक टू बैक 5 गानों पर 16 करोड़ से ज्यादा व्यूज

बैक टू बैक 5 गानों पर 16 करोड़ से ज्यादा व्यूज

सिद्धार्थ मल्होत्रा भारत के ऐसे इकलौते एक्टर बन गए हैं जिनके एक के बाद एक रिलीज हुए 5 गानों पर 16 करोड़ से ज्यादा व्यूज आए हैं। आइए आपको बताते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा के वो गाने जिनपर 16 करोड़ से ज्यादा व्यूज आए हैं।
उनकी शेरशाह फिल्म का गाना रातां लंबियां यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। अब तक इस गाने के 52 करोड़ से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं।

सिद्धार्थ के ये 5 गाने मचा रहे धूम

सिद्धार्थ के ये 5 गाने मचा रहे धूम

इसके बाद नंबर आता है थोड़ा थोड़ा प्यार गाने का जिस पर अब तक 36 करोड़ 50 लाख व्यूज आ चुके हैं। मल्होत्रा के मरजावां फिल्म के तुम ही आना गाने पर 71 करोड़ व्यूज आ चुके हैं। वहीं उनकी फिल्म शेरशाह का रांझा गाना भी लोगों की पंसद बना हुआ है। अभी तक इस गाने को 22 करोड़ 20 लाख व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा शेरशाह फिल्म का एक और गाना मन बरया 2.0 भी स्रोताओं की हिट लिस्ट में बना हुआ है। अब तक इस गाने पर 16 करोड़ 10 लाख व्यूज आ चुके हैं।

ये कारनामा करने वाले भारत के इकलौते एक्टर

ये कारनामा करने वाले भारत के इकलौते एक्टर

इसके अलावा सिद्धार्थ के अन्य गानों को भी अच्छे खासे व्यूज मिले हैं। भारत का ऐसा कोई एक्टर नहीं जिसके गानों को इतने व्यूज मिले हों। शेरशाह फिल्म के हिट होने के बाद सिद्धार्थ को एक के बाद एक प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ आने वाले समय में फिल्म मिशन मंजू, थैंक यू और योद्धा में दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: BCCI के पास पैसे न होने पर जब लता मंगेशकर ने 1983 विश्वकप विजेता टीम को सम्मानित करने के लिए जुटाए थे 20 लाख

English summary

Sidharth Malhotra’s songs set a new record on YouTube



Source link