अमेरिका: कैलिफोर्निया की राजधानी में शूटआउट, 6 लोगों की मौत, 9 घायल

vyana 1604349377




सैक्रामेंटों,
03
अप्रैल:

अमेरिका
के
कैलिफोर्निया
स्टेट
से
बड़ी
खबर
सामने

रही
है।
यहां
की
राजधानी
सैक्रामेंटों
का
भीड़-भाड़
वाला
इलाका
अचानक
गोलियों
की
आवाजों
से
दहल
गया।
शूटआउट
में
6
लोगों
की
मौत
की
खबर
मिल
रही
है,
जबकि
कम
से
कम
9
लोगों
के
घायल
होने
की
सूचना
है।
न्यूज
एजेंसी
एएफपी
ने
सैक्रामेंटो
पुलिस
के
हवाले
से
बताया
कि
कैलिफोर्निया
में
हुई
गोलीबारी
में
कम
से
कम
छह
लोगों
की
जान
गई
है।

कैलिफोर्निया
की
राजधानी
सेक्रामेंटो
में
हुई
इस
अंधाधुंध
फायरिंग
की
घटना
रविवार
सुबह
की
बताई
जा
रही
है।मीडिया
रिपोर्ट
के
मुताबिक
फायरिंग
की
चपेट
में
आने
वाले
15
लोगों
में
से
छह
की
मौत
हो
गई।
पुलिस
मामले
की
तेजी
से
जांच
कर
रही
है।


वाशिंगटन
पोस्ट
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक
पुलिस
के
अनुसार
घटना
रविवार
(स्थानीय
समयानुसार)
सुबह
तड़के
हुई
है।
सैक्रामेंटो
पुलिस
ने
ट्वीट
करते
हुए
बताया
कि
अधिकारियों
ने
कम
से
कम
15
गोलीबारी
पीड़ितों
का
पता
लगाया
है,
जिनमें
छह
मारे
गए
हैं।
मीडिया
आउटलेट
ने
ट्विटर
पर
पोस्ट
किए
गए
एक
वीडियो
का
हवाला
दिया,
जिसमें
लोगों
को
सड़क
पर
भागते
हुए
दिखाया
गया
था,
क्योंकि
तेजी
से
गोलियों
की
आवाज
सुनी
जा
सकती
थी।
वीडियो
में
घटनास्थल
पर
भेजी
गई
कई
एंबुलेंस
भी
दिखाई
दे
रही
हैं।



Source link