शिबानी दांडेकर के हुए फरहान अख्तर, बिना बैंड-बाजा और निकाह कपल ने अलग अंदाज में की शादी

farhan111 1645264762


सामने आई शादी की तस्वीरें

सामने आई शादी की तस्वीरें

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने शादी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटो में फरहान और शिबानी को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखा जा सकता है। शादी के लिए फूलों से सजा एक मंच तैयार किया गया है, जहां कपल ने शादी के वचनों को दोहराया। इस मौके पर फरहान और शिबानी काफी खुश नजर आ रहे थे, दोनों ने एक-दूसरे का हाथ भी पकड़ रखा था।

न फेरे, न निकाह, ऐसे की शादी

न फेरे, न निकाह, ऐसे की शादी

आखिरकार फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर को अब ‘मिस्टर एंड मिसस’ कहा जाने लगा है। कपल ने अपनी शादी कुछ हट कर करने का फैसला किया, उन्होंने न तो हिंदू वेडिंग की और ना ही निकाह किया। फरहान और शिबानी ने ‘वोव’ (वचन) और रिंग सेरेमनी कर सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ देने का फैसला किया। शादी में परिवार, करीबी दोस्त समेत कई बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हुए। तस्वीरों में कपल बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।

शादी में शामिल हुए बॉलीवुड स्टार्स

शादी में शामिल हुए बॉलीवुड स्टार्स

फरहान-शिबानी की शादी में शामिल होने के लिए ऋतिक रोशन, रिया चक्रवर्ती, अनुषा दांडेकर जैसे टिनसेल शहर के कई लोग और अन्य लोग मुंबई के खंडाला स्थित अख्तर फार्म हाउस पहुंचे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक फरहान और शिबानी ने रिंग एक्सचेंज कर लिया है और एक-दूसरे से आखिरी समय तक साथ रहने का वादा भी किया। अब आधिकारिक तौर पर वो ‘मिस्टर एंड मिसस’ हैं।

मेहमानों के लिए था खास ड्रेस कोड

मेहमानों के लिए था खास ड्रेस कोड

फरहान और शिबानी चाहते थे कि मेहमान उनकी शादी को एंजॉय करें। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों अपनी शादी को समान्य और सादा रखना चाहते थे। मेहमानों को शादी के लिए पेस्टल और सफेद ड्रेस पहनने के लिए कहा गया था। दोनों ने हिंदू या मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी करने की बजाए ओथ सेरेमनी आयोजित कर शादी करने का फैसला किया। दोनों ने इस मौके पर अपना-अपना वादा पढ़ा, और जिंदगी भर साथ रहने का ऐलान किया।



Source link