Shahrukh Khan ने खरीदी नई Rolls Royce कार तो बाजार में उड़ी अफवाह, जानें सच्चाई – Times Bull

WhatsApp Image 2023 04 24 at 7.16.01 AM


Rolls Royce Facts Check: हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी नई Rolls Royce Cullinan को खरीदा है। इस कार की कीमत भारतीय बाजार में ₹6 करोड़ है। लेकिन कस्टमाइज करने के बाद इसकी कीमत 10 से 14 करोड़ तक हो जाती है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के कार खरीदने के बाद मार्केट में बहुत सी अफवाह फैल गई है। सभी का मानना है कि Rolls Royce कार खरीदने के लिए सिर्फ पैसे होने जरूरी नहीं है।

– Advertisement –


बल्कि आपके पास एक स्टेटस सिंबल भी होना चाहिए। इन अफवाहों का असर यह हुआ है की सभी कार कंपनी को ट्रोल कर रहे हैं। आज हम इसी से जुड़ी चार अफवाहों के बारे में जानेंगे और इसमें कितनी सच्चाई है यह भी जानेंगे।

शानदार Hero HF Deluxe मिल रही है मात्र 16 हजार रुपे में, दमदार इंजन के साथ देती है गजब का माइलेज

Free Mobile government scheme: डिजिटल इंडिया के तहत आ गई नई योजना , अब मिलेगा सभी महिलाओं को फ्री स्माटफोन

यह भी पढ़ें:-हीरो लाएगी 100cc की नई Hero Passion Plus, माइलेज के साथ लुक भी होगी जबरदस्त

भेजना पड़ेगा ड्राइवर डिटेल


बाजार में पहली अफवाह उड़ी थी कि Rolls Royce कार खरीदने के लिए आपको ड्राइवर की डिटेल भेजनी पड़ती है। क्योंकि सभी का मानना है कि यह कार लोग खुद नहीं चलाते हैं। कंपनी ड्राइवर की ड्राइविंग स्किल को चेक करना चाहती है, जिससे आने वाले समय में उनकी बदनामी ना हो। लेकिन यह दवा पूरी तरीके से गलत है कंपनी इस तरह की डिटेल ग्राहक से कभी नहीं मांगती है।

लोकल मैकेनिक से नहीं करवाएं ठीक

अफवाहों में दावा किया गया था कि Rolls Royce की कार में अगर कोई खराबी हो जाती है तो आप उसे लोकल मैकेनिक से ठीक नहीं करवा सकते हैं। लेकिन यह दावा भी गलत है। आप जिससे भी चाहे अपनी कार को ठीक करवा सकते हैं। कंपनी खुद मैकेनिक को आपके घर पर भेज कर को ठीक करवाती है।

यह भी पढ़ें:-स्पोर्ट्स सेगमेंट में KTM से टक्कर लेती है Suzuki Gixxer, मिलते है कम पैसे में ज्यादा फीचर्स

देखती है आपका स्टेटस

लोगों का मानना है कि Rolls Royce अपनी कार बेचने से पहले ग्राहक का स्टेटस चेक करती है। कंपनी देखना चाहती है कि आखिरकार ग्राहक में गाड़ी को मेंटेन करने की हैसियत है। लेकिन यह दावा भी गलत है। Rolls Royce कार बेचते समय किसी भी प्रकार की जांच पड़ताल नहीं करती है।

सैकंड हैंड नहीं बिकेगी

मार्केट में सबसे प्रचलित अफवाह यह है कि आप कभी भी सेकंड हैंड रोल्स रॉयस कार नहीं खरीद सकते हैं और ग्राहक इसे बेचने का हक भी नहीं रखते हैं। लोगों का मानना है कंपनी चाहती है कि सभी उनकी नई कार खरीदें इसीलिए वह खुद पुरानी कार को वापस मंगा लेते हैं। लेकिन यह दावा बिल्कुल गलत है। आप कहीं से पुरानी Rolls Royce कार खरीद सकते हैं।


– Advertisement –



Source link