यश की ‘KGF2’ से ‘Jersey’ के क्लैश पर कॉन्फिडेंट हैं शाहिद कपूर, बोले- फिल्म अच्छी होगी जरूर चलेगी

jersey and kgf2 clash 1649151891


बॉक्स ऑफिस पर कभी-कभी 2 फिल्मों की इतनी जोरदार टक्कर होती है कि फैंस से लेकर डिस्ट्रिब्यूटर्स तक हर किसी की उस पर नजर होती है। 14 अप्रैल को भी सिनेमाघरों में कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ और साउथ इंडियन एक्टर यश की फिल्म ‘KGF2’ बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से टकराने जा रही हैं। पहले कई बार बॉलीवुड फिल्म मेकर्स को साउथ की फिल्मों से टकराने का खामियाजा भुगनतना पड़ा है। इसका सबसे नजदीकी उदाहरण ‘RRR’ और ‘पुष्पा’ जैसी फिल्में हैं जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए।

अच्छी फिल्म होगी तो जरूर चलेगी

हालांकि जहां तक बात KGF2 और जर्सी के क्लैश की है तो शाहिद कपूर काफी रिलैक्स और कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म जर्सी को लेकर कहा कि एक बड़ी फिल्म बनाने और एक अच्छी फिल्म बनाने में फर्क होता है। शाहिद कपूर ने कहा कि ‘कबीर सिंह’ के बाद बहुत से लोगों ने उनसे कहा था कि उन्हें 150 करोड़ वाली फिल्म करनी चाहिए लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

KGF2 और जर्सी के क्लैश को लेकर बोले शाहिद

‘जर्सी’ और ‘KGF2’ की टक्कर को लेकर शाहिद कपूर ने कहा, ‘अगर जर्सी एक अच्छी फिल्म है तो ये चलेगी, और अगर KGF2 एक अच्छी फिल्म है तो वो चलेगी। एक ऑडियंस ऐसी है जो हमारी फिल्म देखना चाहती है और एक ऐसी है जो दूसरी फिल्म को देखना चाहती है। इसके अलावा एक ऑडियंस ऐसी भी है जो बस फिल्म देखना चाहती है।’

संबंधित खबरें

हम फिल्म रिलीज कर रहे हैं मतलब…

शाहिद कपूर ने कहा, ‘ऐसे लोग बस छुट्टियों का इंतजार करते हैं ताकि वो फिल्म देखने जा सकें। तो आप ऐसी फिल्म में क्यों नहीं हैं जब हर कोई जाकर उस फिल्म को देखना चाहता है। जब हम फिल्म रिलीज कर रहे हैं तो सीधा सा मतलब है कि हमें लगता है कि ये फिल्म को रिलीज करने का सही समय है। वरना हम ऐसा नहीं कर रहे होते।’ मालूम हो कि मेकर्स काफी वक्त तक जर्सी को पोस्टपोन करते रहे हैं।



Source link