इंटरनेट पर लोग ढूंढ रहे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से जुड़ा MMS? गूगल से लेकर सोशल मीडिया तक पर ट्रेंड हो रहे कीवर्ड

chandigarh university keywords trending on social media 3


आजकल जैसे ही कोई घटना देश-विदेश में होती है, लोग उसके बारे में सबसे पहले और ज्यादा जानने के लिए टीवी या अखबार की जगह इंटरनेट का सहारा लेते हैं. ऐसे में जो चीजें सबसे ज्यादा तलाशी जाती हैं, वो ट्रेंड (google trend) होने लगती हैं. ट्रेंड का अर्थ है कि किसी मुद्दे के बारे में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा खोजा जाना, उसपर लिखा जाना और उसकी चर्चा होना. मुद्दों से जुड़े शब्द सर्च इंजन या सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगते हैं. इन दिनों भारत में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University case) से जुड़ा मामला गर्माया है. इंटरनेट पर भी ये मामला सुर्खियों में है मगर इस मामले से जुड़ी चीजें जो लोग सर्च कर रहे हैं वो काफी हैरान करने वाली है.

chandigarh university keywords trending on social media

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं वीडियो से जुड़े कीवर्ड. (फोटो: Twitter)

गूगल ट्रेंड्स एक वेबसाइट है जिसके जरिए आप आसानी से देख सकते हैं कि गूगल पर लोग सबसे ज्यादा क्या सर्च कर रहे हैं. इसी साइट के डेली सर्च ट्रेंड्स अगर देखें तो कल यानी 18 सितंबर को टॉप पर ‘Chandigarh University’ शब्द ट्रेंड कर रहा है, यानी लोगों ने इसे सबसे ज्यादा खोजा. बता दें कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 10 लाख से ज्यादा बार सर्च किया गया है. वहीं ‘Chandigarh University Girls Hostel’ कीवर्ड को 1 लाख से ज्यादा बार सर्च किया गया है.

chandigarh university keywords trending on social media 1

गूगल पर 10 लाख से ज्यादा बार सर्च किया गया चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कीवर्ड. (फोटो: trends.google.com)

सोशल मीडिया पर लोग खोज रहे लड़कियों के MMS?
ये तो हुई गूगल की बात, अब बात करते हैं सोशल मीडिया यानी फेसबुक, ट्विटर जैसी साइट्स के बारे में. ट्विटर पर आप ट्रेंडिंग हैशटैग्स के बारे में तो जानते ही होंगे, मगर ट्विटर पर जिस विषय को सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है, वो सर्च बॉक्स में भी दिखने लगता है, उसका कीवर्ड जेनरेट हो जाता है. ट्विटर पर ‘Chandigarh University MMS leak’, ‘Chandigarh University MMS Video’ जैसे कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं.

chandigarh university keywords trending on social media 2

कीवर्ड खोजने वाली साइट से पता चला कि ट्विटर पर लोग इन कीवर्ड्स से वीडियो को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. (फोटो: keywordtool.io)

कीवर्ड से जुड़ी वेबसाइट से पता चला लोग सर्च कर रहे हैं लड़कियों का MMS
‘कीवर्ड टूल’ नाम की वेबसाइट पर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के कीवर्ड दिखाता है. ऊपर दी गई फोटो में आप देख सकते हैं कि ट्विटर पर किस तरह के कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं. इसमें ‘chandigarh university bathing video’, ‘chandigarh university leaked video’, ‘chandigarh university girls mms’ जैसे कई कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं. ट्विटर पर अकेले ‘chandigarh university’ कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम 1 लाख के करीब है.

ये भी पढ़ें: Explainer : चंडीगढ़ में आपत्तिजनक वीडियो बनाने जैसे हालात में क्या है कानून और अधिकार

न्यूज18 हिन्दी आपसे अपील करता है कि यूनिवर्सिटी की लड़कियों की गरिमा का ध्यान रखें और किसी भी तरह की अफवाह और अश्लील वीडियो को ना फैलने दें.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news



Source link