सैमसंग ने लॉन्च किया सस्ता 5जी स्मार्टफोन Samsung M33 5G, जानिए इन फीचर्स के साथ कितनी है कीमत

c2fde383a2d3ce59521b227658133acc original


सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M33 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस स्मार्टफोन की सेल 8 अप्रैल से अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि फोन को 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे. 

फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5nm बेस्ड ऑक्टा कोर 2.4 गीगाहर्ड्ज का चिपसेट दिया गया है. कंपनी ने इसके 2 वैरिएंट लॉन्च किए हैं. 6जीबी रैम और 8 जीबी रैम. दोनों ही वैरिएंट में 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है. जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ड्ज का है.

पावर बैकअप के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है. यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है और 25 वाट का टाइप सी चार्जर सपोर्ट करता है. फोन इस्तेमाल करते वक्त गर्म न हो तो इसके लिए इसमें पावर कूल टेक्नोलॉजी दी गई है. 

कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है वहीं 5 मेगापिक्सल का ही वाइड एंगल लेंस दिया गया है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो सेंसर दिया गया है.

कीमत और ऑफर 
सैमसंग गैलेक्सी M33 5G के 6GB+128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है, जबकि 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 20,499 रुपये है. स्पेशल इंट्रोडक्ट्री प्राइस के रूप में सैमसंग गैलेक्सी M33 5G 6GB + 128GB मॉडल के लिए 17999 रुपये और 8GB + 128GB वर्जन के लिए 19499 रुपये में उपलब्ध होगा. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक कार्ड यूजर्स दोनों मॉडल पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: शियोमी का प्रीमियम स्मार्टफोन इस तारीख को होगा लॉन्च, जानिए क्या हो सकते हैं फीचर्स और कहां देख सकते हैं लाइव लॉन्च

यह भी पढ़ें: ट्राई के आदेश का टेलिकॉम कंपनियों पर दिखने लगा असर, जियो के बाद अब एयलटेल ने लॉन्च किया ऐसा प्लान



Source link