Samsung ने भारत में लॉन्च किए गैलेक्सी एस22 सीरीज के तीनों फोन, जानें क्या हैं फीचर्स

c02d07841a876a88a989c61ff558ef15 original


Samsung Galaxy S22 Series Launch in India : अगर आप सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज फोन के दीवाने हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. Samsung Galaxy S22  सीरीज फोन का इंतजार आज खत्म हो गया है. सैमसंग ने भारत में इसे लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 9 फरवरी को इंटरनेशनल मार्केट में Samsung Galaxy S22 सीरीज लॉन्च की थी. इसके तहत कंपनी ने 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. सैमसंग की यह फ्लैगशिप सीरीज है और इसके तहत कंपनी ने Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को लॉन्च किया है. चलिए जानते हैं इस फोन में क्या है खास और कितनी होगी इसकी कीमत.

डिस्प्ले पर एक नजर

सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज़ में डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में क्रमशः 6.1-इंच, 6.6-इंच और 6.8-इंच की स्क्रीन है. सैमसंग एंड्रॉयड 12 बेस सैमसंग वन यूआई 4.0 वर्जन के साथ इसे पेश किया गया है. 

खबर में अपडेट जारी है



Source link