दिलों पर राज करने आया Samsung का सबसे सस्ता 1TB स्टोरेज वाला हल्का Smartphone, कीमत 10 हजार रुपये! – Times Bull

Samsung Galaxy A04e 1


नई दिल्ली। बड़ी टेक कंपनियों में शुमार सैमसंग कंपनी ने गैलेक्सी ए सीरीज लाइनअप में एक नया स्मार्टफोन Galaxy A04e को चुपचाप लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ लिस्ट कर दिया है। अगर इसमें दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो 4GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज, डुअल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की डिटेल्स।

इसे भी पढ़ेंः इन किसानों को भी जल्द मिलने जा रही 2,000 रुपये, जानिए डिटेल

सैमसंग गैलेक्सी A04e के फीचर्स
Samsung Galaxy A04e स्मार्टफोन में 6.5-इंच HD+ इन-सेल टच LCD स्क्रीन दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करता है। स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर एक ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

लिस्टिंग के अनुसार, हैंडसेट 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ आता है। यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। Samsung Galaxy A04e Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कंपनी के अपने One UI 4.1 पर चलता है। हैंडसेट में फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13MP (अपर्चर f/2.2) मुख्य कैमरा 2MP (अपर्चर f/2.4) सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

डिवाइस में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन (2.4GHz), ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और एलटीई हैं। फोन का डाइमेंशन 164.2 x 75.9 x 9.1mm है। सैमसंग गैलेक्सी ए0ई का वजन 188 ग्राम है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को कंपनी ने ब्लैक, ब्लू और कॉपर तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।

स्मार्टफोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है, 3GB RAM + 32GB स्टोरेज, 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज। हालांकि, कंपनी ने अभी तक कीमतों का खुलासा नहीं किया है। कयास हैं कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च करेगी।


  • दिलों पर राज करने आया Samsung का सबसे सस्ता 1TB स्टोरेज वाला हल्का Smartphone, कीमत 10 हजार रुपये!
  • Aloo Poha Roll Recipe: अगर 5 मिनट में बनाना है टेस्टी नाश्ता, तो मिनटों में तैयार करें आलू पोहा रोल, नोट करें रेसिपी
  • Samsung का 75000 हजार वाला स्मार्टफोन को सिर्फ 15,000 में लाए घर, देखें जबरदस्त ऑफर
  • Diwali 2022 Timings & Shubh Muhurat: नोएडा में 06:52 बजे तो हैदराबाद में 07:06 है लक्ष्मी पूजा की अवधि, जानें पूजन विधि और महाउपाय
  • Virat Kohli Video: तूफानी पारी खेल रोने लगे कोहली, कोच के गले मिल निकल आए आंसू, वीडियो कर देगा भावुक
  • मात्र 5 रुपये का ये दुर्लभ नोट के बदले घर बैठे मिलगें 5 लाख, फटाफट जान लें फुल प्रोसेस
  • PMKMY: दिवाली पर किसानों की लगी लॉटरी, अब हर महीना अकाउंट में आएंगे इतने हजार रुपये
  • Pasta Chips: स्नैक्स में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो ऐसे बनाएं कुरकुरे चिप्स, खाकर आ जायेगा मजा
  • Diwali Sweets Recipes 2022: लक्ष्मी माता को बेहद ही प्रिय है ये मिठाई, दिवाली भोग के लिए ऐसे बनाएं
  • Diwali 2022 Recipe: दिवाली सेलिब्रेशन में मिठास घोलने के लिए झटपट बनाएं ये टेस्टी मालपुआ, नोट करें रेसिपी
  • गुलाबी कलर वाला 20 का नोट आपके पास तो अभी 9 लाख रुपये में बेचें, जानिए जरूरी शर्तें
  • बुजुर्गों की लगी लॉटरी, जेब खर्च के लिए सरकार देगी 3,000 रुपये महीना पेंशन
  • चोरी-छिपे लॉन्च हुआ 9 मिनट में 40 % चार्ज होने वाला धाकड़ स्मार्टफोन, तगड़ी बैटरी और गजब कैमरा देख मची लूट
  • LPG CYLINDER: गैस सिलेंडर के नीचे क्यों होते हैं दो छेद, वजह जानकर छूट जाएगा पसीना
  • ये लक्षण बताते हैं कि आप हो रहे हैं Anxiety डिसऑर्डर के शिकार, भूल से भी ना करें इग्नोर, हो सकती है मृत्यु!



Source link