Box Office: गॉडफादर में नहीं चला सलमान का जादू? विक्रम वेधा की भी हालत खराब, जानें पोन्नियिन सेलवन की भी कमाई


Godfather, Vikram Vedha & Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) और चिरंजीवी (Chiranjeevi) स्टारर फिल्म गॉडफादर (Godfather) को एक ओर जहां साउथ में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो दूसरी ओर फिल्म हिंदी बेल्ट में दम नहीं दिखा पा रही है। इसके अलावा ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की विक्रम वेधा (Vikram Vedha) आखिरकार 50 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इन दोनों फिल्मों के अलावा मणिरत्मन की पोन्नियिन सेलवन 1 (Ponniyin Selvan 1) कितनी कमाई कर चुकी है, वो भी इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे।

50 करोड़ क्लब में विक्रम वेधा

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन  18.24 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली थी और फिल्म का कलेक्शन 12.51 करोड़ रुपये रहा था। वहीं तीसरे दिन भी फिल्म ने 10.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वीकेंड के बाद पहले वीकडे यानी सोमवार को फिल्म सिर्फ 5.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई। वहीं पांचवे दिन यानी मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 5.77 करोड़ रुपये रहा, जो करीब 7 प्रतिशत की बढ़त के साथ दिखा। 6वें दिन फिल्म ने 7.21 करोड़ रुपये की कमाई की और अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक 7वें दिन फिल्म 3 करोड़ की कमाई कर सकती है, जिसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 58 करोड़ रुपये हो जाएगा।

क्या है गॉडफादर का कलेक्शन

मेगास्टार चिरंजीवी की गॉडफादर से सलमान खान तेलुगू सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में  नयनतारा भी अहम किरदार में हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन वर्ल्डवाइड जहां 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया तो इंडिया में कमाई 20.20 करोड़ रुपये रही। वहीं फिल्म के हिंदी वर्जन ने 1.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। बात फिल्म के दूसरे दिन की कलेक्शन की करें तो फिल्म करीब 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। याद दिला दें कि इससे पहले चिरंजीवी की आचार्य ने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था हालांकि इसके बाद फिल्म बुरी तरह धड़ाम हुई थी।

क्या है ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ का कलेक्शन

मणिरत्मन की ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ पैन इंडिया फिल्म है और पांच भाषाओं में  रिलीज हुई है। बात फिल्म के हिंदी वर्जन की करें तो पीएस 1 ने पहले दिन 1.90 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.50 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 3.25 करोड़ रुपये, चौथे दिन 1.40 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 1.55 करोड़ रुपये और 6वें दिन 2.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। बात 7वें दिन की करें तो फिल्म के सभी वर्जन देश में करीब 11.50 करोड़ रुपये कमा सकते हैं। बता दें कि फिल्म का कुल घरेलु कमाई 184 करोड़ रुपये करीब हो चुकी है।

 



Source link