सलमान खान ने पूछा था- ‘साउथ में क्यों नहीं चलती हमारी फिल्में?’, KGF स्टार यश ने दिया जवाब

1649673593


अभिनेता यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ रिलीज से पहले जबरदस्त बज बनाए हुए है। फिल्म में यश के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को लेकर फैन्स काफी उत्सुक हैं। इस वक्त ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की स्टारकास्ट प्रमोशन में व्यस्त है। पिछले कुछ सालों में साउथ की फिल्मों ने हिन्दी क्षेत्रों में धमाकेदार बिजनेस किया और अपनी सफलता से सभी को चौंका दिया। ‘बाहुलबी’, ‘केजीएफ चैप्टर 1’, ‘पुष्पा’ और  ‘आरआरआर’ ने ग्लोबली बिजनेस किया है। कुछ दिनों पहले सलमान खान ने ‘आरआरआर’ की सक्सेस पर बधाई देते हुए सवाल पूछा था कि ‘साउथ में हमारी फिल्में क्यों नहीं चलतीं?’ अब इस पर यश ने जवाब दिया है।

कई सालों की मेहनत

 

संबंधित खबरें

यश ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में कहा कि कई बार उनकी फिल्मों को भी सफलता नहीं मिलतीं। यश से सलमान खान का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है। हमारी फिल्मों को भी कभी इस तरह का रिस्पॉन्स नहीं मिलता था लेकिन दुनिया के दूसरे हिस्से में क्या हो रहा है, उन्होंने डब वर्जन बनाने शुरू किए, लोग अब हमारे द्वारा बनाए गए कंटेट से परिचित हो रहे हैं। मुझे लगता है शुरुआत में डब एक मजाक की तरह बन गया था क्योंकि लोग उसे उस तरह से लेते थे लेकिन अब जिस तरह की डबिंग हो रही है लोग हमारी कहानी कहने के तरीके से परिचित हो रहे हैं। यह रातों रात नहीं हुआ है।‘

पढ़ें: ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बनाया एक और रिकॉर्ड, 31वें दिन तक कमा लिए इतने करोड़

‘बाहुबली’ ने बदली कहानी


यश ने आगे कहा, ‘पहले कुछ साल ऐसे ही थे, फिर वे कंटेट, एक्सप्रेशन और बाकी सबकुछ समझने लगे। और फिर हमें एसएस राजामौली सर और प्रभास की बाहुबली के साथ सीधे कनेक्शन का रास्ता मिल गया। इसके बाद केजीएफ ने कमर्शियल एंगल दिया। मेरे डायरेक्टर के पास एक ऐसी स्क्रिप्ट थी जिससे मुझे लगा कि यह पूरे भारत में जा सकती है। मेरे प्रोड्यूसर भी साथ जुड़े। हमने जोर लगाया और लोगों ने इसे स्वीकार किया।‘

यश देखते हैं हिन्द फिल्में


हिन्दी फिल्मों के बारे में यश ने कहा, ‘हमने हिन्दी स्टार्स की बहुत सी फिल्में देखी हैं। हम सभी उन्हें प्यार करते हैं, मुझे लगता है इसमें बहुत बड़ी क्षमता है। सलमान सर सही हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि हम नहीं देखते हैं। हम उन्हें देख रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि शायद उन्हें दूसरे पहलुओं को भी देखना चाहिए। इसके अलावा फिल्म के साथ आपका कोलैबोरेशन, लोगों के साथ जुड़ना, अच्छा डिस्ट्रिब्यूशन, जैसे हम एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ है, उन्हें अच्छे प्रोडक्शन की जरूरत है जो फिल्म बेच सकता है। मैं देखना चाहता हूं जब पूरे भारत में फिल्म रिलीज हो और मुझे उम्मीद है ऐसा जल्द होगा।‘ 

 



Source link