लता मंगेशकर की मौत से दुखी हुई ये 8 साल की बच्‍ची, अंतिम दिनों में वीडियो कॉल पर किया करती थी बात

lata3 1644240737


हर किसी को अपने व्‍यवहार से बना लेती थीं अपना कायल

हर किसी को अपने व्‍यवहार से बना लेती थीं अपना कायल

अपनी सुरीली आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर का स्‍वभाव बहुत नम्र था। अपना हो या पराया हर किसी के लिए उनके दिल में उतना ही प्‍यार था। जो भी उनसे मिलता या उनकी बातें सुनता वो उनका व्‍यवहार का भी कायल हो जाता है। लता मंगेशकर के अंतिम समय तक उनका इलाज कर रहे मुंबई के बीच कैंडी अस्‍पताल के डॉक्‍टर प्रतीत समदानी ने मीडिया से शेयर किया कि लता दीदी का अंतिम समय के महीनों में लोगों के साथ व्‍यवहार कैसा रहता था।

पिछले दो सालों से ये 8 साल की बच्‍ची बन गईं थी लता दीदी की दोस्‍त

पिछले दो सालों से ये 8 साल की बच्‍ची बन गईं थी लता दीदी की दोस्‍त

इसी दौरान डॉक्‍टर ने शेयर किया कि लता दीदी उनकी पेसेंट थी और पिछले दो सालों से उनका इलाज कर रहे थे। उन्‍होंने बताया इस दौरान उनकी 8 साल की बेटी उनकी बेटी नन्‍हीं दोस्‍त बन गई थी। वो जीवन के अंतिम महीनों में वीडियो कॉल के जरिए मेरी बेटे से बातें किया करती थीं। डॉक्‍टर समदानी ने बताया आज मेरी 8 साल की बेटी बेहद दुखी है।

लता दीदी करती थीं अपनी नन्‍हीं दोस्‍त को वीडियो कॉल

लता दीदी करती थीं अपनी नन्‍हीं दोस्‍त को वीडियो कॉल

2019 में जब सांस लेने में तकलीफ होने के बाद लता मंगेशकर को भर्ती करवाया गया था तब से डॉक्टर समदानी की लता से पहली मुलाकात हुई थी। समदानी ने कहा इस दौरान हमारे बीच एक प्यारा सा रिश्ता बन गया था। कोरोना वायरस के चलते उन्हें हॉस्पिटल आना मना था इसलिए हर हफ्ते वह मुझसे वीडियो कॉल पर कन्सल्ट करती थीं। इन्हीं कॉल्स के बीच वह अपनी पुरानी यादें भी साझा किया करती थीं। साथ ही वह मेरे परिवार का भी हालचाल भी पूछती थीं।

लता मंगेशकर ने जानें क्‍यों नहीं की थी शादी? 'स्‍वर कोकिला' ने खुद किया था खुलासालता मंगेशकर ने जानें क्‍यों नहीं की थी शादी? ‘स्‍वर कोकिला’ ने खुद किया था खुलासा

 अधूरी रह गई मिलने की ख्‍वाहिश

अधूरी रह गई मिलने की ख्‍वाहिश

इन्‍हीं वीडियो कॉल के समय मेरी 8 साल की बेटी की लता दीदी के बीच अच्‍छी बॉन्डिंग हो गई। वो बेटी से अक्‍सर वीडियो कॉल पर बात किया करती थीं। दीदी मेरी बेटी से मिलना चाहती थीं और मेरी बेटी भी उनके पास जाकर उन्‍हें प्‍यार करना चाहती थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते ये संभव नहीं हो सकता। अब डॉक्‍टर सदनानी ने बताया मेरी बेटी लता दीदी से वीडियो कॉल पर बात करती थीं। मेरी बेटी को लता दीदी बहुत पसंद थीं। वो उन्‍हें लेटर लिखकर भेजती थी। अब उनके जाने पर बेटी बहुत दुखी है और उनको याद करके रो रही है।

कोरोना के कारण अस्‍पताल में हुईं थीं भर्ती

कोरोना के कारण अस्‍पताल में हुईं थीं भर्ती

स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर जनवरी के पहले सप्‍ताह में दोबारा कोरोना हो गया था और उन्‍हें निमोनिया भी हो गया। जिसके कारण 8 जनवरी 2022 को उन्‍हें मुंबई बीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया। कुछ दिनों बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ जिसकी जानकारी डॉक्‍टर सदनानी ने दी थी लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने के बाद लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम के लिए वेटिंलेटर पर रखा गया। बसंतपंचमी के एक दिन बाद 6 फरवरी को आखिरकार जिंदगी की जंग लता दीदी हार गईं और अपने हजारों गाने संगीतप्रेमियों के लिए अपनी याद में सदियों तक गुनगाने के लिए छोड़ गई।



Source link