रूसी स्पेस एंजेसी Roscosmos जल्द ही पुतिन को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से रिश्ते खत्म करने पर देगी प्लान


रोस्कोसमोस (Roscosmos) के चीफ दिमित्री रोगोजिन (Dmitry Rogozin) ने स्पुतनिक (Sputnik) को बताया कि रूस की स्पेस एजेंसी रोस्कोसमोस (Roscosmos) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने विचार के बारे में आने वाले समय में बताएंगे कि क्या इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर काम करने के लिए पश्चिमों देशों के साथ सहयोग जारी रखना है।
 

संबंध रखने के विचारों पर हुई चर्चा

एएनआई के मुताबिक, रोगोजिन ने कहा कि ‘हमारे इस विचार पर हाल ही में रोस्कोस्मोस के सुपरवाइजरी बोर्ड में चर्चा हुई थी, जिसमें रोस्कोस्मोस से संबंधित प्रमुख मंत्रालयों और डिपार्टमेंट्स के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया था। इसका नेतृत्व उप प्रधान मंत्री ने किया था। हम भविष्य में राष्ट्रपति को अपनी स्थिति के बारे में रिपोर्ट देने का प्लान बना रहे हैं।’
 

प्रतिबंधों पर होगा फैसला

शनिवार को रोगोजिन ने कहा कि रूस की स्पेस एजेंसी जल्द ही रूस की सरकार को सूचित करेगी कि वह ISS पर अपने पश्चिमी देशों के पार्टनर्स (यूएस, यूरोपीय संघ, कैनेडियन और जापान की स्पेस एजेंसियों) के साथ कॉपरेशन को खत्म करने का प्लान कैसे बना रही है। रोगोजिन ने बताया कि रूस और पश्चिमी देश स्पेस में तभी साथ मिलकर काम कर सकते हैं, जब वह रूस पर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटाएंगे।

आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच युद्ध चल रहा है और इसी के चलते पश्चिमी देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हुए हैं। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुए करीब 45 दिन हो चुके हैं और उस युद्ध के चलते हजारों लोगों की जान जा चुकी हैं, अब तक लाखों लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है। यहां तक कि अरबों डॉलर्स का नुकसान हो चुका है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

10222017115101AM 22 10 2017 11 51

संबंधित ख़बरें



Source link