यूक्रेन के समर्थन में उतरे रूसी अंतरिक्ष यात्री? इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पहना ध्वज के रंग का सूट

russian cosmonaut suit


रूस और यूक्रेन का युद्ध (Russia-Ukraine War) जारी है और लोग अभी भी इस बात की उम्मीद लगाए हुए हैं कि यूक्रेन के लोगों की स्थिति में जल्द बदलाव आए. पूरी दुनिया में यूक्रेन को समर्थन मिल रहा है. यहां तक कि रूस में ही लोग यूक्रेन के लोगों का समर्थन कर रहे हैं और उन्हें आलोचना झेलनी पड़ रही है और प्रशासन द्वारा उन्हें काफी दबाया जा रहा है. मगर इस बीच जो सबसे चौंकाने वाला समर्थन यूक्रेन को मिलता दिख रहा है, वो है रूसी अंतरिक्ष यात्रियों (Russian astronaut support Ukraine) का.

सोशल मीडिया पर रूसी अंतरिक्ष यात्रियों (Russian Cosmonauts) की फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें वो अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station) में यूक्रेन के राष्ट्रीय ध्वज (Russian cosmonaut wear Ukraine flag colour space suit) के रंग का सूट पहनकर पहुंचे हैं. ये देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि रूसी कॉस्मोनॉट यूक्रेन-रूस युद्ध में यूक्रेन का साथ दे रहे हैं. हालांकि ये चर्चे सिर्फ अंदाजों पर आधारित हैं, इनके पीछे कोई ठोस सबूत नहीं है कि वो कॉस्मोनॉट किसके पक्ष में हैं.

पीला रंग पहन पहुंचे रूस के 3 अंतरिक्ष यात्री
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार कॉस्मोनॉट ओलेग आर्टेमीव, डेनिस मेटवीव, और सर्जी कोर्साकोव रूसी स्पेस कॉर्पोरेशन रॉसकॉसमॉस का हिस्सा हैं और उन्होंने पिछले ही महीने रूस-यूक्रेन वॉर के दौरान ही जॉइन किया है. आपको बता दें कि इन तीनों अंतरिक्ष यात्रियों को कजाकिस्तान में रूस के बाइकोनुर कॉसमोड्रोम से 18 मार्च, रात के करीब 9 बजे अंतरिक्ष में छोड़ा गया था. करीब 3 घंटे बाद वो स्पेस में, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंच गए थे.

कॉस्मोनॉट ने बताया पीला रंग पहनने का कारण
स्पेस स्टेशन में उनका स्वागत 4 अमेरिकी, 2 रूसी, और 1 जर्मन क्रू के सदस्य ने किया था. जब टीम यान में सेटल हो गई और उन्हें धरती पर परिवार को कॉल करने की इजाजत दे दी गई तब ओलेग से पूछा गया कि उन्होंने ऐसे पीले, उजले रंग का सूट क्यों पहना है. उन्होंने बताया कि क्रू के हर सदस्य को अपने खुद के फ्लाइट सूट पहनने की इजाजत दी जाती है. इसलिए सबके सूट एक जैसे नहीं होते हैं. उन्होंने बताया कि जब रंग चुनने की बारी उनकी आई तो उन्होंने देखा कि पीला रंग काफी जुटा लिया गया था. तब उन्होंने उसी रंग के कपड़े बनवाने का निर्णय लिया. नासा के पूर्व एस्ट्रोनॉट स्कॉट केली ने कहा कि तीनों रूसी कॉस्मोनॉट, जो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर पहुंचे हैं, उन्होंने यूक्रेन के झंडे के रंग का पीला रंग पहना है.

Tags: Ajab Gajab news, Weird news



Source link