Russia-Ukraine War: दुनिया को दी पुतिन ने दी फिर से धमकी, ये हैं यूक्रेन जंग के 10 अपडेट

PUTIN 2


Russia-Ukraine War News: रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध के दो सप्ताह हो गए हैं. अभी भी इस लड़ाई के थमने के संकेत नहीं मिल रहे हैं. रूस के हमलों से यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. रूस की सेना कीव के और करीब आ पहुंची है. यूक्रेन भी हमले का वाजिब जवाब दे रहा है.

इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin Warning) के कार्यालय क्रेमलिन ने यूक्रेन को चेतावनी दी है. क्रेमलिन ने कहा कि अगर कोई यूक्रेन में रूसी सैनिकों (Russian Army Attack in Ukraine) पर हमला करता है, तो उसे बिल्कुल निशाना बनाया जाएगा.

आइए जानते हैं रूस और यूक्रेन के बीच जंग के 10 बड़े अपडेट:-

रूस ने यूक्रेन के चार बड़े शहरों को घेर लिया है और राजधानी कीव की सीमा के करीब तक पहुंच चुकी है. ताबड़तोड़ रूसी हमलों के बावजूद पूरब में खार्किव अभी यूक्रेन के पास है. वहीं उत्तर पूर्व में सूमी रूसी सैनिकों के घेरे में है लेकिन मानवीय कारिडोर के जरिए यहां से हजारों लोग सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे.

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का एक बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि रूस ने कभी युद्ध नहीं चाहा, यहां तक कि उन्होंने अभी चल रहे युद्ध को खत्म करने की मांग की. यूक्रेन और तुर्की के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक के बाद लावरोव ने कहा कि वे कीव की सुरक्षा गारंटी पर बातचीत को तैयार हैं.

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यूक्रेनी अर्धसैनिक बलों के हमलों ने रूसी सैनिकों को जवाबी कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया. पहले ऐसी रिपोर्ट आई थी कि यूक्रेन ने अपने देश के आम नागरिकों को हथियार देकर रूस के खिलाफ जंग के लिए उतारा है.

रूस ने घोषणा की है कि वह हर दिन सुबह 10 बजे से ह्यूमन कॉरीडोर ओपन करेगा. यह रूस की ओर से होगा. इसके लिए यूक्रेन सरकार की अनुमति नहीं ली गई है. इस कॉरीडोर के जरिए युद्ध में फंसे नागरिकों को निकाला जाएगा और मानवीय सहायता पहुंचाई जाएगी.

अमेरिका ने कहा है कि रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए अमेरिकी सेना को यू्क्रेन भेजने की उसकी कोई मंशा नहीं है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि हमारा यह आकलन इस बात पर आधारित है कि किस तरह विश्व युद्ध को टाला जाए.

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने रूस के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए एक नए कानून को मंजूरी है. इसके तहत यूक्रेन रूसी संपत्ति को जब्त कर सकेगा. यह कानून रूस या उसके नागरिकों की संपत्तियों को बिना मुआवजे के जब्त करने का अधिकार देता है.

यूक्रेन ने दावा किया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin News) ने रूसी सेना के आठ शीर्ष जनरलों (Russian Army News) को बर्खास्त कर दिया है. दावा यह भी किया गया है कि उन्होंने रूसी खुफिया एजेंसी एफएसबी (Russian Intelligence Agency) पर जानकारी जुटाने में फेल रहने और खराब रणनीति पर नाराजगी भी जताई है. हालांकि, इन दोनों दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है.

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की (Volodymir Zelenskiy) के मुख्‍य आर्थिक सलाहकार उस्‍तेन्‍को ने बयान जारी किया है. उनका कहना है, रूसी हमले के कारण देश को अब तक 100 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. यह बयान जेलेंस्‍की की ओर से उस्‍तेन्‍को ने जारी किया है.

उस्‍तेन्‍को ने कहा, दुनियाभर में रूस की सम्‍पत्‍त‍ि फ्रीज की गई हैं, इनमें रशियन सेंट्रल बैंक तक शामिल हैं. इनसे ही यूक्रेन में हुए एक बड़े नुकसान की भरपाई की जा सकती है. उन्होंने कहा कि रूस के सम्‍पन्‍न वर्ग के लोगों की जब्त की गई संपत्ति का इस्‍तेमाल करके भी कोष को दोबारा तैयार किया जा सकता है.

अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने गुरुवार को यूक्रेन पर आक्रमण और एक प्रसूति अस्पताल सहित नागरिकों पर बमबारी को लेकर रूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध जांच की मांग की.



Source link