Russia-Ukraine War:क्या मिसाइल दागने जा रही थीं गर्भवती महिलाएं? मैटरनिटी हॉस्पिटल पर हमले के बाद भड़के जेलेंस्की

ZELENSKYY PLAN 5


कीव. रूस लगातार 15 दिनों से यूक्रेन पर हमले (Ukraine War) कर रहा है. रूस के मिसाइल हमलों और बमबारी में यूक्रेन तबाह हो रहा है. बुधवार को रूस की ओर से ल्कीव में एक मैटरनिटी हॉस्पिटल पर हमला किया गया. इसमें अब तत 17 लोगों की मौत हो चुकी है. यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि रूस (Ukraine Russian War) के हमले में दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर मारियुपोल में बच्चों के अस्पताल और प्रसूति केंद्र (Maternity Hospital) को निशाना बनाया गया. जिसमें भारी नुकसान हुआ है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलडोमिर जेलेंस्की ( Volodymyr Zelensky) ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी हमले पर कहा कि क्या अस्पताल में छोटे राष्ट्रवादी रहते थे? क्या गर्भवती महिलाएं मिसाइल दागने जा रही थीं? क्या अस्पताल में किसी ने रूसी लोगों को नाराज किया था? उन्होंने कहा कि अस्पताल पर बम गिराना प्रमाण है कि रूस यूक्रेन के लोगों का नरसंहार कर रहा है. उन्होंने यूरोपीय संघ से कहा कि आप यह नहीं कह सकते कि आपने नहीं देखा कि क्या हो रहा है.

Russia-Ukraine War: चीन यूक्रेन को भेज रहा लाखों डॉलर की मदद, लेकिन रूस पर प्रतिबंधों के खिलाफ

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलडोमिर ज़ेलेंस्की ने ट्वीट किया, “मारियुपोल. प्रसूति अस्पताल में रूसी सैनिकों सीधा हमला. लोग, बच्चे मलबे में दबे हैं. अत्याचार! दुनिया कब तक आतंक को नज़रअंदाज़ करती रहेगी? अभी आसमान बंद करो! हत्याएं बंद करो! आपके पास शक्ति है लेकिन ऐसा लगता है कि आप मानवता खो रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि मलबे के नीचे कई बच्चे दब गए हैं. राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर बताया है कि हमले में घायल होने वाले लोगों के परिवार के बारे में पता किया जा रहा है.

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में अबतक 516 नागरिकों की मौत, पढ़ें जंग के 10 अपडेट

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने एक बार फिर कहा कि यूक्रेन और उसके लोग आखिरी दम तक लड़ेंगे. यूक्रेन से किसी भी हाल में रूसी सेना को बाहर जाना ही होगा. रूस को बातचीत से मामले को सुलझाने का ऑफर भी दिया गया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है. दूसरी ओर, रूस लगातार हमले तेज करते जा रहा है. उसे रोकने की यूक्रेन की हर संभव कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है.

Tags: Russia, Russia ukraine war





Source link