Russia Ukraine War: दिमित्री मेदवेदेव बोले- पश्चिमी देशों की पाबंदियां ‘जंग की वजह’ हो सकती हैं

Dmitry Medvedev


मॉस्को: रूस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि मॉस्को पश्चिमी पाबंदियों को जंग की वजह के तौर पर देख सकता है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अध्यक्षता वाली रूस की सुरक्षा परिषद के उप सचिव दमित्री मेदवेदेव ने पश्चिमी देशों की पाबंदियों की अपमानजनक और द्वेषपूर्ण कहकर निंदा की और कहा कि वे ‘आर्थिक युद्ध’ की कगार पर खड़े हैं.

मेदवेदेव ने एक कानूनी मंच पर अपने भाषण में ‘जंग के कारण’ के लिए लैटिन शब्द ‘केसस बेली’ का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ‘‘कुछ परिस्थितियों में इस तरह के शत्रुतापूर्ण कदमों को अंतरराष्ट्रीय उग्रता की कार्रवाई या जंग की वजह (केसस बेली) माना जा सकता है.’’

मेदवेदेव 2008 से 2012 तक रूस के राष्ट्रपति रहे थे, जब पुतिन कार्यकालों की सीमा के कारण प्रधानमंत्री बने थे. मेदवेदेव को पश्चिमी देशों द्वारा व्यापक रूप से अधिक उदार माना जाता है.

गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को चार महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभी भी स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. यूक्रेन पर हमले की वजह से कई पश्चिमी देशों ने रूस पर आर्थिक और व्यापारिक पाबंदिया लगा कर रखी हुई है.

Tags: Russia ukraine war, Ukraine, Vladimir Putin, World news in hindi



Source link