रूस-यूक्रेन संकट: ‘हम रूस से सुरक्षा गारंटी चाहते हैं’, गतिरोध खत्म करने पर बोले यूक्रेन राष्ट्रपति

ukrainecase 1645626866


International

oi-Love Gaur

|

Google Oneindia News
loading

कीव, 23 फरवरी: रूस और यूक्रेन के बीच पनप रहा जंग का माहौल और गहरा होता नजर आ रहा है। ऐसे में कई खबरें ऐसी भी मिल रही है कि यूक्रेन में रूसी फौज दाखिल हो चुकी है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इस बीच खबर यह आ रही है कि दोनों देशों के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए रूस से सुरक्षा गारंटी की यूक्रेन के राष्ट्रपति ने मांग की है।

russia ukraine crisis

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि गतिरोध समाप्त करने के लिए हम रूस से सुरक्षा गारंटी चाहते हैं। अपने बयान में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि रूस को उन देशों में होना चाहिए, जो स्पष्ट तौर पर सुरक्षा गारंटी प्रदान करते हैं। मैंने कई बार सुझाव दिया है कि रूस के राष्ट्रपति वार्ता की मेज पर आमने-सामने बैठकर बातचीत करें और बोलें।

दरअसल, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बुधवार को एक ब्रीफिंग में बयान देकर साफ किया कि वो रूस के साथ जारी तनातनी को खत्म करने की दिशा में एक कदम के तौर पर यूक्रेन उससे सेफ्टी की गारंटी चाहता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश आगे क्या कदम उठाएगा, यह रूस की ओर से आगे की कार्रवाई से जुड़े हैं।

यूक्रेन से युद्ध के लिए तैयार हुई रूसी सेना, सैटेलाइट तस्वीरों में सीमा के पास दिखे कई अस्पताल और कैंपयूक्रेन से युद्ध के लिए तैयार हुई रूसी सेना, सैटेलाइट तस्वीरों में सीमा के पास दिखे कई अस्पताल और कैंप

इससे पहले न्यूज़ एजेंसी एएफपी के अनुसार रूस के विदेश मंत्रालय नेअपने तेवर दिखाते हुए साफ कहा था कि हम नई अमेरिकी पाबंदियों का कड़ा जवाब देंगे, जो अमेरिका के लिए काफी संवेदनशील होगा। इधर, यूक्रेन ने अपने देश के नागरिकों से रूस छोड़ने की अपील करते हुए अपनी रिजर्व सेना को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।

English summary

russia ukraine crisis Ukraine’s president Volodymyr Zelenskyy statement on Russia security guarantees

Story first published: Wednesday, February 23, 2022, 20:28 [IST]





Source link