RSS ने धार्मिक उन्‍माद को बताया बड़ी चुनौती, धर्म परिवर्तन पर भी जताई चिंता

rss4 1647091858


India

oi-Ashutosh Tiwari

|

Google Oneindia News
loading

नई दिल्ली, 12 मार्च: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय वार्षिक प्रतिनिधि सभा की बैठक गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में जारी है। जहां संघ ने 2022 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट पेश की। जिसमें धार्मिक उन्माद को देश के सामने एक बड़ी समस्या और चुनौती बताया गया है। RSS के मुताबिक देश में ‘संविधान और धार्मिक स्वतंत्रता’ के नाम पर धार्मिक कट्टरता बढ़ रही है और सरकारी तंत्र में प्रवेश करने के लिए एक विशेष समुदाय द्वारा विस्तृत योजनाएं हैं। संघ ने इस खतरे को हराने के लिए संगठित ताकत के साथ हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया है।

conversion

रिपोर्ट में कहा गया कि देश में बढ़ती धार्मिक कट्टरता के विकराल रूप ने कई जगहों पर फिर सिर उठाया है। केरल और कर्नाटक में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्याएं इस खतरे का एक उदाहरण हैं। साम्प्रदायिक उन्माद, रैलियों, प्रदर्शनों, संविधान की आड़ में सामाजिक अनुशासन, रीति-रिवाजों, परंपराओं के उल्लंघन और धार्मिक स्वतंत्रता को उजागर करने वाले कायरतापूर्ण कार्यों का सिलसिला बढ़ रहा है। बिना किसी धर्म का नाम लिए हुए आगे लिखा गया कि ऐसा प्रतीत होता है कि एक विशेष समुदाय द्वारा सरकारी तंत्र में प्रवेश करने के लिए विस्तृत योजनाएं बनाई गई हैं। इसके पीछे एक गहरी साजिश काम कर रही है और संख्या के बल पर अपनी बात मनवाने के लिए कोई भी रास्ता अपनाने की तैयारी की जा रही।

इन सब मुद्दों के अलावा संघ ने अपनी रिपोर्ट में धर्म परिवर्तन का भी जिक्र किया। वार्षिक रिपोर्ट में लिखा गया कि पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में हिंदुओं का लगातार धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। ये एक पुरानी चुनौती है, लेकिन अब इसमें नए-नए तरीकों को अपनाया जा रहा है। संघ का मानना है कि जहां पर हिंदू समाज जाग रहा है और स्वाभिमान के साथ खड़ा हो रहा है, वहां का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।

शादी की उम्र को लेकर केंद्र सरकार से अलग है RSS की राय, संघ ने बोली ये बात शादी की उम्र को लेकर केंद्र सरकार से अलग है RSS की राय, संघ ने बोली ये बात

संघ ने ये भी माना कि देश में बढ़ते विभाजनकारी तत्व सभी के लिए चिंताजनक हैं। कई लोग समाज को कमजोर करने का प्रयास भी कर रहे हैं। इसके अलावा एक समूह को उकसाने की कोशिश की जा रही, ताकी जनसंख्या के वक्त वो मान लें कि वे हिंदू नहीं हैं।

  • loading
    गुजरात आएंगे मोदी: BJP अब यहां शुरू कर रही चुनावी अभियान, जुटाएगी 1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता
  • loading
    गुजरात के CM को तांत्रिक ने धमकी दी- 1 करोड़ भेज देना, हुई जेल, जज बोले- अब शांति से रहो अंदर
  • loading
    डिफेंस एक्सपो 2022 को किया गया स्थगित, रक्षा मंत्रालय ने कहा- नई तारीख जल्द बताएंगे
  • loading
    मृतक के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएं, लोगों की भलाई के लिए लगवाएं आरओ प्लांट: शाहरुख खान से गुजरात HC
  • loading
    गुजरात: कांग्रेस नेता का 22 वर्षीय बेटा तालाब में मृत मिला, 4 दिन से गायब था, परिजनों ने कहा- हत्या हुई
  • loading
    दरवाजा लॉक होने से बिल्डिंग में 2 साल का बच्चा अंदर फंसा, फायर ब्रिगेड ने यूं बचाकर पिता को सौंपा
  • loading
    गुजरात का बजट आज: पहली बार में भूपेंद्र पटेल की सरकार क्या-कुछ देगी? इसी साल हैं विधानसभा चुनाव
  • loading
    गुजरात में कांग्रेस का चिंतन शिविर खत्म, 2022 में ही होने वाले चुनावों को लेकर लगाई वादों की झड़ी
  • loading
    COVID 19: गुजरात में सरकार की नई गाइडलाइन, जानिए अब क्‍या-कुछ छूट दीं
  • loading
    यूक्रेन के बंकरों में सूरत के डेढ़ 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स, माता-पिता लगा रहे वापसी की गुहार
  • loading
    Video कॉल कर Aisha Shaikh ने बयां किए Ukraine के जमीनी हालात, भटक रहे सैकड़ों गुजराती
  • loading
    Ukraine: फंसे सैकड़ों गुजराती स्टूडेंट्स, छात्रा वीडियो कॉल कर बोली- पैसे नहीं बचे हमें जल्दी निकाला जाए

English summary

RSS says religious mania big challenge and religious conversion



Source link