रूट ने टेस्ट में जड़ी बैक टू बैक सेंचुरी, इस मामलें में स्मिथ, विलियमसन और कोहली को पछाड़ा

gettyimages 1385801832 1647498137


जो रूट- India TV Hindi
Image Source : GETTY
जो रूट

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पहले दिन इंग्लिश कप्तान जो रूट ने शानदार शतक जड़ा। रूट के करियर का ये 25वां शतक है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में उनका लगातार दूसरा शतक है। इस पारी की बदौलत रूट ने केन विलियमसन स्टीव स्मिथ और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पिछले 2 साल में काफी पीछे छोड़ दिया है। 

बता दें, साल 2020 से जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 8 सैकड़ें जमा चुके हैं जबकि केन विलियमसन इस दौरान 3 शतक और स्टीव स्मिथ 1 ही शतक लगा पाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान का पिछले 2 साल में रिकॉर्ड बेहद ही खराब है और उनके नाम इस दौरान एक भी शतक नहीं है। कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में आया था।

गौरतलब है कि नवंबर 2019 तक जो रूट दुनिया के 4 दिग्गज बल्लेबाजों में शतक लगाने के मामलें में चौथे नंबर पर थे लेकिन आज के समय में यानी मार्च 2022 तक इंग्लिश कप्तान ने केन को पछाड़ दिया है और स्मिथ-कोहली के काफी करीब पहुंच गए हैं।

फैब फोर के टेस्ट शतक:

नवंबर 2019 तक:-

  • विराट कोहली – 27
  • स्टीव स्मिथ – 26
  • केन विलियमसन – 21
  • जो रूट – 17

मार्च 2022 तक:-

  • विराट कोहली – 27
  • स्टीव स्मिथ – 27
  • जो रूट – 25
  • केन विलियमसन – 24





Source link