ऋषभ पंत होंगे भारतीय टीम के टी-20 कप्तान! सामने आई चौंकाने वाला अपडेट – Times Bull

HARDIK PANDYA 7




नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल जहां एक तरफ अब आखिरी दौर में चल रहा है तो दूसरी ओर अब सबसे ज्यादा चर्चा आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप हो रही है। 26 मई के बाद कभी भी भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप खेलने के लिए विदेशी दौर पर चली जाएगी, जिसे लेकर फैंस में अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह वर्ल्ड कप भारतीय टीम के लिए कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। चर्चा है कि इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा तो सन्यास का ऐलान कर देंगे। फिर बीसीसीआई किसे इंडियन टीम का कप्तान बनाएगी, यह बड़ा सवाल बना हुआ है।

देशभर के लोगों दो खिलाड़ियों को कप्तान के रूप में देख रहे हैं। इसमें सबसे पहले नाम हार्दिक पांड्या तो दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत शामिल हैं। हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से किसी ने कुछ नहीं कहा है।

रोहित शर्मा लेंगे सन्यास!

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान इस टूर्नामेंट के बाद सन्यास का ऐलान कर सकते हैं, जो टीम के लिए किसी बड़े झटके की तरह होगा। इसके बाद भारत का अगला कप्तान बीसीसीआई किसे अपना कप्तान बनाएगी यह देखने वाली बात होगी।


वैसे दो नाम सबसे आगे नजर आ रहे हैं। इसमें सबसे पहले तो हार्दिक पाडंया कप्तान के रूप में प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। दूसरे नंबर पर लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम आ रहा है। हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने दो सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी। इन सब बातों को देखते हुए बीसीसीआई ने आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या को उप कप्तान बनाया है।

ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

करीब एक साल ज्यादा मैदान से बाहर रहे ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में बल्लेबाज के साथ-साथ विकेकीपिंग में भी बढ़िया भूमिका निभाई है। कप्तान के रूप में बड़े फैसले लेकर सबको चौंकाया है। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा टी-20 प्रारूप से सन्यास लेते हैं तो बीसीसीआई पंत को भी कप्तान बना सकती है।




Source link