Review: करण जौहर ने दिया सिद्धार्थ-रश्मिका की Mission Majnu का रिव्यू,कहा- ‘हीरो भी है और मजनू भी…’


ऐप पर पढ़ें

Karan Johar reviews Mission Majnu: फिल्मेकर करण जौहर (Karan Johar) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर सिनेमा से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं। करण जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि इस बीच करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की अपकमिंग फिल्म मिशन मजनू (Mission Majnu) पर रिएक्ट किया है। करण ने मिशन मजनू का रिव्यू पोस्ट किया है, जिस पर सिद्धार्थ ने भी रिएक्ट किया है।

गुमनाम नायक की कहानी….

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म मिशन मजनू का रिव्यू किया है। करण ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ऐसे बहुत से हीरोज हैं, जो या तो इतिहास के पन्नों में खो गए हैं या फिर गोपनीयता के चलते जिनके बारे में कहीं भी बताया नहीं गया है। मिशन मजनू, प्यार और देशभक्ति की भूल-भुलैया में फंसे एक गुमनाम नायक की कहानी है, जो काफी कसी हुई और अत्यधिक भावनात्मक है। एक ऐसा मिशन जिसके बारे में कोई नहीं जानता…।’

रश्मिका मंदाना का काम दिलकश…

करण जौहर आगे लिखते हैं,’इस कहानी को संवेदनशीलता के साथ बेहद ही अच्छे संतुलन के साथ शानदार ढंग से संपादित किया गया है। पूरी टीम को बहुत- बहुत बधाई। रॉनी स्क्रूवाला को इस शानदार कहानी को पेश करने के लिए शुक्रिया… फिल्म की पूरी कास्ट विनर है। रश्मिका मंदाना का काम दिलकश रहा… लेकिन यह फिल्म हमारे मजनू की है। मैं फिल्म का कोई स्पॉइलर नहीं दे रहा हूं लेकिन वह ईमानदारी और ताकत के साथ-साथ फिल्म में अपने नाम की तरह भी बर्ताव करता है।

 

‘हीरो’ है और ‘मजनू’ भी है….

पोस्ट के आखिर में करण जौहर ने लिखा,’वह जरूरत पड़ने पर ‘हीरो’ है और ‘मजनू’ भी है। वह कहानी के हिसाब से अपने आपको बदल लेता है। यह उनकी फिल्मोग्राफी के लिए इतना बढ़िया जोड़ है। एक शानदार प्रदर्शन। मिशन मजनू की टीम और नेटफ्लिक्स की टीम को मेरी बधाई।’ इसके साथ ही करण जौहर ने अपने कैप्शन के आखिर में चार दिलों के इमोजीस का भी इस्तेमाल किया है।करण के इस पोस्ट पर सिद्धार्थ ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘थैंक्यू करण’

जांबाज सिपाहियों की अनकही कहानियां….

बात मिशन मजनू की कहानी कि करें तो ये सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म 1970 में पाकिस्तान में हुए भारत के सबसे महत्वपूर्ण रॉ ऑपरेशन पर आधारित है।  ‘मिशन मजनू’ देश के ऐसे जांबाज सिपाहियों की कहानी सबके सामने लेकर आएगी, जो देश सेवा में अपनी जान कुर्बान कर देते हैं, लेकिन उनकी कहानियां कभी किसी के सामने नहीं आती।  फिल्म में सिद्धार्थ की जोड़ी रश्मिका के साथ बनी है, जिसे फैन्स पसंद कर रहे हैं।



Source link