Reliance Jio 5G : रिलायंस जियो ने इन शहरों के यूजर्स को दिया 5जी का तोहफा, वाई-फाई सर्विस भी हुई लॉन्च

pic


नई दिल्ली : देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने धनतेरस पर 5जी से जुड़ी कुछ घोषणाएं की हैं। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio) ने आज जियो ट्रू 5जी पर नेटवर्क पर चलने वाली वाई-फाई सेवाएं लॉन्च की है। साथ ही दो और शहरों को ट्रू 5जी सेवाओं का तोहफा दिया गया है। आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने राजस्थान के धार्मिक शहर नाथद्वारा से ये घोषणाएं कीं। जिन दो अतिरिक्त शहरों को जियो ट्रू 5जी सेवाओं का तोहफा दिया गया है, वे चेन्नई और नाथद्वारा हैं। इस घोषणा के साथ ही अब देश के छह शहरों में लोगों को जियो ट्रू5जी वेलकम ऑफर (Jio True5G Welcome offer) का फायदा मिलेगा।

जल्द ही पूरे देश में शुरू होगी जियो की 5जी सेवा
नाथद्वारा में धनतेरस के मौके पर ये घोषणाएं करते हुए आकाश अंबानी ने कहा, “भगवान श्रीनाथ जी कृपा से आज नाथद्वारा में जियो ट्रू 5जी की सर्विस के साथ 5जी पॉवर्ड वाईफाई सेवा का शुभारंभ हो रहा है। हम मानते हैं कि 5जी सबके लिए है, इसलिए हमारी कोशिश है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और वाराणसी की तरह देश के कोने कोने तक जियो की ट्रू 5जी सर्विस जल्द चालू हो। श्रीनाथ जी के आशीर्वाद से नाथद्वारा और चेन्नई भी आज से जियो ट्रू 5जी सिटी बन गए हैं।”

Reliance Jio 5G

यहां दी जाएगी 5जी वाई-फाई सेवा
जियो ने आज ट्रू 5जी (JioTrue5G) नेटवर्क पर चलने वाली वाई-फाई सेवाओं को लॉन्च किया। शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, कमर्शियल हब जैसे स्थान जहां लोगों का जमावड़ा अधिक होता है, वहां यह सर्विस दी जाएगी। JioTrue5G पर चलने वाली वाई फाई की शुरुआत नाथद्वारा से की गई है।

5जी फोन नहीं है, तो भी उठा सकेंगे फायदा
रिलायंस जियो यूजर्स को यह नई वाई-फाई सर्विस, जियो वेलकम ऑफर अवधि के दौरान फ्री में मिलेगी। दूसरा नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले भी जियो 5जी पर चलने वाली वाई फाई का सीमित इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर वे यूजर्स जियो 5जी पावर्ड वाई फाई की फुल सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं, तो उन्हें जियो का ग्राहक बनना होगा। अगर आपके पास 5जी हैंडसेट नहीं है, तो भी आप जियो ट्रू 5जी वाई-फाई सेवा का फायदा उठा सकते हैं।

अब छह शहरों में मिलेगी जियो की 5जी सर्विस
हाल ही में रिलायंस जियो ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी इन चार शहरों में जियो ट्रू 5जी सर्विस लॉन्च की थी। अब इस सेवा को चेन्नई और नाथद्वारा में भी शुरू किया गया है। आकाश अंबानी ने नाथद्वारा में कहा कि जल्द ही 5जी सेवा को दूसरे शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा।



Source link