Reliance Industries Q4 results: रिलायंस को चौथी तिमाही में हुआ 22.5% का मुनाफा, बन गई 100 अरब डॉलर आय वाली पहली भारतीय कंपनी


नई दिल्ली: उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 22.5 प्रतिशत बढ़कर 16,203 करोड़ रुपये (Reliance Industries Q4 Result) पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि तेल शोधन मार्जिन में मजबूती, दूरसंचार और डिजिटल सेवाओं में निरंतर वृद्धि तथा खुदरा कारोबार में मजबूत गति से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनी का वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13,227 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ बढ़कर 60,705 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं आय बढ़कर 7.92 लाख करोड़ रुपये (102 अरब डॉलर) हो गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज सौ अरब डॉलर सालाना आय वाली पहली भारतीय कंपनी बन गयी है।

navbharat times


जियो का मुनाफा 24 फीसदी बढ़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में करीब 24 प्रतिशत बढ़कर 4,173 करोड़ रुपये (Reliance Jio Q4 Result) पर पहुंच गया। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 3,360 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की एक एकल आधार पर परिचालन आय 20 प्रतिशत बढ़कर 20,901 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 17,358 करोड़ रुपये थी।

रिलायंस जियो का 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 23 प्रतिशत बढ़कर 14,854 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में 12,071 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन आय 2021-22 में करीब 10.3 प्रतिशत बढ़कर 77,356 करोड़ रुपये पहुंच गयी जो एक साल पहले 70,127 करोड़ रुपये थी।

जानिए कैसे मुकेश अंबानी के एक दांव ने Amazon के तेवर कर दिए ढीले



Source link