छत्तीसगढ़: ओल्ड पेंशन स्कीम मामले को लेकर सीएम बघेल ने कह दी ये बड़ी बात, बेहद जरूरी है जानना

bhupesh baghel 1672485728


Bhupesh Baghel- India TV Hindi
Image Source : ANI
भूपेश बघेल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘कल छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें हमने फैसला लिया है कि हम अपने राज्य के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम देंगे।’

क्या है मामला

दरअसल छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने विधानसभा में वित्तीय बजट सत्र 2022-23 में छत्तीसगढ़ के सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कर दिया था। राहुल गांधी भी इस स्कीम को लागू करने की बात चुनावी मंचों पर करते रहे हैं। गुजरात चुनाव से पहले राहुल ने कहा था कि अगर गुजरात में चुनाव जीते तो वहां भी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे। 

जानकार करते हैं कि छत्तीसगढ़ में ओल्ड पेंशन लागू करने का फायदा कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में मिल सकता है। इस स्कीम का फायदा राज्य सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा, जिसका असर वोटबैंक पर भी पड़ेगा।

ओल्ड पेंशन स्कीम यानी ओपीएस क्या है?

कर्मचारी जब रिटायर होता था तो सरकार उसे हर महीने पेंशन देती थी। इसे ही ओल्ड पेंशन स्कीम कहा जाता है। इसके तहत रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को उनके वेतन की आधी राशि पेंशन के रूप में दी जाती थी। अगर कर्मचारी की मौत हो जाती थी, तो उसके परिजनों को ये पेंशन मिलती थी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link