चेहरे पर लाल निशान कहीं रोजेशिया के लक्षण तो नहीं, जानिए क्या है इसका इलाज

07daa11f957db0ba9fde71e3b8f0b2821659534829 original


How To Get Rid Of Rosacea: चेहरे पर दाने, पिंपल्स या धूप में त्वचा का लाल हो जाना आम बात है, लेकिन ऐसा लंबे समय तक चले तो आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए. ये आपकी त्वचा से जुड़ी एक गंभीर समस्या हो सकती है. आपको इस बारे में डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. आपकी त्वचा का लाल रंग रोजेशिया (Rosacea) का संकेत हो सकता है. ये एक ऐसी स्किन प्रॉब्लम है, जिसमें शुरुआत में लाल रंग के दाने निकलते हैं और धीरे-धीरे ये फैलती है. जानिए इसके 
लक्षण और इलाज ?

रोजेशिया के लक्षण

  • चेहरे पर जलन और चुभन
  • चेहरे पर पर्मनेंट रेडनेस 
  • चेहरे पर लाल स्पॉट्स दिखें

क्यों होता है रोजेशिया?

1- ये समस्या उन लोगों के साथ ज्यादा होती है जो धूप में ज्यादा रहते हैं. 
2- कई बार स्ट्रेस की वजह से भी रोजेशिया होने की आशंका बढ़ती है.
3- कुछ लोगों को ज्यादा एक्सरसाइज करने या गर्म चीजें खाने से ये खतरा होता है. 
4- ज्यादा तेल और मसालेदार खाने से भी रोजेशिया हो सकता है.
5- महिलाओं में हॉर्मोनल बदलाव की वजह से भी ये समस्या होने लगती है. 
6- ज्यादा शराब पीने से या कैफीन का सेवन करने से ये समस्या हो सकती है. 

रोजेशिया का इलाज?

  • एक बार अगर किसी को रोजेशिया हो जाए तो इसे कुछ दवाओं से ही कंट्रोल किया जा सकता है. इसका कोई इलाज नहीं है. 
  • रोजेशिया चेहरे पर अलग-अलग जगह से शुरु होता है. पहले माथे पर होता है इसे यहीं कंट्रोल कर देना चाहिए. 
  • रोजेशिया के इलाज में डॉक्टर्स लाइट एंटीबायोटिक्स दे सकते हैं.
  • ऐसे लोगों को धूप से बचाव करना चाहिए. अगर धूप में जा रहे हैं तो चेहरे को कवर कर लें. 
  • कम से कम तनाव लें. तनाव घटाने के लिए हर संभव कोशिश करें.
  • ये समस्या ज्यादा गंभीर होने पर कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की सलाह दी जाती है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Weight Loss Tips: शहद में मिलाकर खाएं ये चीजें और तेजी से घटाएं अपना वजन

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link