जेडीयू में बगावत ! उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में खुलकर आए एमएलसी रामेश्वर महतो, कहा-खिलाफ पहले से हो रही थी साजिश

upendra kushwaha 1675312895


उपेंद्र कुशवाहा- India TV Hindi
Image Source : फाइल
उपेंद्र कुशवाहा

पटना : नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में बगावत के स्वर बढ़ते जा रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से जहां बागी तेवर जारी हैं वहीं अब पार्टी के एमएलसी रामेश्वर महतो खुलकर उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और कुछ सांसद काफ़ी पहले से साजिश कर रहे थे।

रामेश्वर महतो ने आरोप लगाया कि उपेंद्र कुशवाहा को मंत्री नहीं बनने देने के लिए पटना के होटल मौर्या में मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में मुझे भी बुलाया गया था लेकिन मैंने मना कर दिया था। रामेश्वर महतो ने आरोप लगाया कि उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी छोड़ने से जेडीयू को काफी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज के सबसे बड़े नेता उपेंद्र कुशवाहा हैं। मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहूंगा कि वे रास्ता निकालें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन





Source link