थिएटर में फिर से रिलीज़ हो रही है राम चरण-जूनियर एनटीआर की RRR, 2डी और 3डी में डबल मज़ा

rrr 1648290066 1715015894405


एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी ऑस्कर विनिंग राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म RRR ने दुनियाभर में धमाका कर दिया था। फिल्म की अनोखी कहानी और म्यूजिक आज भी जहन में बसा हुआ है। ऐसे में मेकर्स ने अपने फैंस के लिए एक खास तोहफा दिया है। RRR को थिएटर पर दोबारा रिलीज़ किया जा रहा है। जिन्होंने भी किसी वजह से ये फिल्म थिएटर पर नहीं देखी हो वो इस बार अपनी तमन्ना पूरी का कर सकते हैं। इस फिल्म के जबरदस्त एक्शन सीन को 2डी और 3डी में देखने का अपना अलग मज़ा है।

दोबारा रिलीज़ हो रही है RRR

24 मार्च 2022 को रिलीज़ हुई फिल्म RRR ने दुनियाभर में 1200 से ज्यादा का बिज़नस किया था। इसके अलावा ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किए। नाटू-नाटू गाने ने विश्वस्तरीय पहचान दिलवाई। इस फिल्म के दोनों लीड राम चरण और जूनियर एनटीआर अपने काम के लिए मशहूर हुए। अब ये फिल्म 10 मई को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में थिएटर में फिर देखी जा सकेगी। इस खबर की जानकारी पेनमूवीज जे ऑफिसियल सोशल मीडिया पेज पर दी गई है। पेज पर बताया गया है कि RRR 10 मई को फिर से रिलीज़ हो रही है। इसके साथ फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया है।

RRR स्टार्स

एसएस राजामौली की फिल्म RRR में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा आलिया भट्ट, अजय देवगन जैसे स्टार्स भी थे। हालांकि, फिल्म में एक्टर्स का रोल छोटा था। ऐसी भी खबरें थीं कि आलिया ने डायरेक्टर से नाराज हो कर अपने सोशल मीडिया से RRR से जुड़े सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे।



Source link