Raksha Bandhan 2022 धार्मिक दृष्टि से इन 4 प्रकार की राखियों को माना जाता है बेहद शुभ | NBT Life

pic


रक्षाबंधन का त्योहार साल 2022 में 11 अगस्त को है, इस दिन की तैयारी बहनें काफी पहले से ही करने लगती हैं, जिन बहनों के भाई उनसे दूर रहते हैं वो चिट्ठी के जरिये भाईयों को राखी भेजती हैं और हर बहन चाहती है कि वो अपने भाई के लिए सबसे सुंदर राखी खरीदे। लेकिन क्या खूबसूरत राखी आपके भाई शुभ रहेगी, इसके बारे में क्या आपने कभी सोचा है। दरअसल राखी में उसके धागों का सबसे ज्यादा महत्व माना गया है। बाजार में इन दिनों कच्चे सूत की राखी से लेकर रेशम और ऊन की राखी तक मिल रही है। ऐसे में कौन सी राखी बेस्ट है हमारे शास्त्रों में इसके बारे में क्या बताया गया है आइए जानते हैं।



Source link