Rakesh Jhunjhunwala India: इंडिया का टाइम आ गया… झुनझुनवाला ने PM मोदी को दिया था हर व्‍यक्ति की 5 लाख की कमाई का फार्मूला

pic


नई दिल्‍ली: भारत के वॉरेन बफे (Warren Buffet of India) कहे जाने वाले मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का निधन हो गया है। मात्र 5000 रुपये की पूंजी से भारतीय शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत करने वाले अरबपति राकेश झुनझुनवाला भारत की सफलता को लेकर हमेशा से उम्‍मीदों से भरे रहते थे। पिछले साल पीएम मोदी के साथ उन्‍होंने मुलाकात की थी और कहा था, ‘इंडिया का टाइम आ गया।’ उन्‍होंने कहा कि भारत की आर्थिक तस्‍वीर इतनी ज्‍यादा बदलने वाली है जितनी की किसी ने कल्‍पना नहीं की है।

राकेश झुनझुनवाला से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने अरबपति निवेशक को एक जिंदादिल, दूर की सोच रखने वाला और भारत को लेकर उम्‍मीदों से भरे वाला करार दिया था। पीएम मोदी के साथ मुलाकात में राकेश झुनझुनवाला ने एक अपना प्रजेंटेशन दिया था जिसमें उन्‍होंने कहा था कि साल 2030 तक भारत के हर आदमी की आय 6 हजार डॉलर को पार कर सकती है। उन्‍होंने कहा था, ‘भारत समाजवाद के प्रयोग के साथ आगे बढ़ा था और अब वह व्‍यवहारिक आर्थिक नीतियों की ओर बढ़ रहा है। इससे पूंजी की उत्‍पादकता और आर्थिक विकास दर बढ़ेगी जिससे सामाजिक कल्‍याण में सुधार होगा।’

navbharat timesRakesh Jhunjhunwala Death: भारत के वॉरेन बफेट राकेश झुनझुनवाला का निधन, 62 साल में ली अंतिम सांस
पीएम मोदी को दिया था आयोग बनाने का सुझाव
शेयर ट्रेडर से निवेशक बनने वाले झुनझुनवाला ने यह भी सरकार को सुझाव दिया था कि वह एक निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन मंत्रालय की जगह पर एक आयोग का गठन करे। इसमें कुशल नौकरशाह, चर्चित बिजनसमैन और पूंजी बाजार के दिग्‍गजों को शामिल किया जाए। उन्‍होंने कहा क‍ि कृषि की उत्‍पादकता को बढ़ाना होगा और उसके निर्यात की दिशा में भी काम करना होगा। झुनझुनवाला ने पीएम मोदी से कहा था, ‘चमत्‍कारिक नेतृत्‍व के तहत आत्‍मविश्‍वास से भरपूर भारत एक वैश्विक सुपर पावर बनने के अपने अधिकार की ओर बढ़ रहा है।’

बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्‍पताल में 62 साल की अवस्‍था में निधन हो गया। झुनझुनवाला एक इनकम टैक्‍स ऑफिसर के बेटे थे और उनके परिवार में पत्‍नी और 3 बच्‍चे हैं। उन्‍हें अंतिम बार अकासा एयर लाइन के लॉन्चिंग के समय सार्वजनिक रूप से देखा गया था। उन्‍होंने सीए की पढ़ाई की थी और पिछले कुछ महीने से उनका स्‍वास्‍थ्‍य खराब चल रहा था। उनकी कुल संपत्ति इस समय 5.8 अरब डॉलर थी और वे भारत के 36वें सबसे अमीर इंसान थे।



Source link