पंजाब नेशनल बैंक से ग्राहकों को लगा झटका, फटाफट चेक करें डिटेल – Times Bull

images 19


नई दिल्ली: अभी बात करें तो पंजाब नेशनल बैंक को लेकर ये जानकारी आपके लिए काफी खास मानी जा रही हैं। देश के द‍िग्‍गज सरकारी बैंक पीएनबी द्वारा ग्राहकों को काफी झटका लगा है। की तरफ से लेंडिंग रेट में 0.10% की बढ़त हो गई है। क‍इजी (PNB) ने अपने ग्राहकों को लेकर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में बदलाव का संकेत दिया है। वहीं इसमें 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.10 प्रत‍िशत का इजाफा होना शुरू हो गया है।

कल से लागू होने जा रहे हैं रेट

बैंक की आध‍िकार‍िक वेबसाइट की बात करें तो जानकारी के मुताबिक पीएनबी के नए MCLR रेट 1 मार्च 2023 से लागू होने की उम्मीद लगाई जा रही है। MCLR बढ़ने का सीधा प्रभाव होने की पूरी उम्मीद है। इसका असर यह होने वाला है कि EMI में इजाफा होने जा रहा है। इस बदलाव का असर नए और पुराने दोनों ही ग्राहको में होने जा रहा है।

नई दर की गई लागू

पीएनबी (PNB) की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार बैंक की तरफ से देखा जाए तो ओवरनाइट MCLR को 7.90% से बढ़ाकर 8.00% हो चुका है। एक महीने वाले कर्ज के ल‍िए MCLR 8.10%, 3 महीने के लिए 8.20% और 6 महीने के MCLR के लिए 8.40% रेट फिक्स कर दिया गया है। क‍िक ने एक साल वाले लोन को बात करें तो MCLR 8.50% और तीन साल तक fix हो चुका है।

कप्राइवेट सेक्टर की बात करें तो अग्रणी बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने भी ग्राहकों के लिए MCLR दर में बढ़त दिल्ली गई है। Bandhan Bank की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक MCLR रेट में 16 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा कर दिया गया है।



Source link