PNB ने लाया ऐसी फाड़ू स्कीम कि दो-दो हाथ खुशी में उछली बेटियां, शादी पर दे रहा 21 लाख रुपये, जानें – Times Bull

PNB


नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक लोगों की मदद को आगे आता रहता है, जिससे जुड़कर लोग मालामाल होने का ख्वाब पूरा करते हैं। अगर आपका नाम पीएनबी से जुड़ा है तो फिर सब चिंता खत्म हो जानी चाहिए। इसकी वजह कि पीएनबी की ओर से अब तमाम ऐसी सुविधाएं चलाई जा रही हैं, जो बिटिया की सहायता को आगे आ रही हैं।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

इस बीच अगर आपके घर में किसी बेटी का जन्म हुआ है तो फिर ध्यान रखने की जरूरत होगी। पीएनबी ने 21 साल की बेटी को इतने लाख रुपये दे रहा है कि आप गिनते-गिनते थक जाएंगे। इसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, जो बहुत ही आवश्यक है।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

पीएनबी इन बेटियों को दे रहा छप्परफाड़ रकम

देश का दूसरे नंबर का बैंक पीएनबी बेटियों के लिए छप्परफाड़ रकम दे रहा है। इसके लिए आपकी बेटी का अकाउंट सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पीएनबी में होना जरूीर है। इस योजना का खाता आपकी बेटी का नहीं तो फिर जल्द ओपन करवा लें, जिसके बाद आपको पहले थोड़ा निवेश करने की जरूरत होगी।

इसमें आपको हर महीना 250 रुपये तक का निवेश करना होगा। इसमें आप बेटी के नाम 250 रुपये से मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये तक का निवेश आराम से कर सकते हैं। इस पर आपको फिर सरकार की ओर ब्याज की राशि दी जानी संभव मानी जा रही है।

पीएनबी दे रही इतने लाख रुपये

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से बेटियों को ब्याज के रूप में मोटी रकम मुहैया कराई जाएगी। सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी बेटियों के लिए ब्याज में इजाफा कर दिया है। अब इसे बढ़ाकर सीधे 8 फीसदी कर दिया गया है, जबकि पहले 7.6 प्रतिशत ब्याज दिया जाता था। आपकी बेटी जब 21 साल की हो जाएगी तो मेच्योरिटी पर 15,22,221 रुपये आराम से मिल जाएंगे। इससे आप बेटी पढ़ाई और शादी का काम आराम से कर सकते हैं।

 



Source link