नायडू के साथ पीएम मोदी की बातचीत से आंध्र प्रदेश में नए गठबंधन की चर्चा

naidumodimeet 1660393843


India

oi-Love Gaur

|

Google Oneindia News
loading


नई
दिल्ली:

प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
और
तेलगु
देशम
पार्टी
(टीडीपी)
चीफ
एन
चंद्रबाबू
नायडू
के
बीच
शनिवार
को
नई
दिल्ली
में
हुई
पांच
मिनट
की
अनौपचारिक
बातचीत
ने
आंध्र
प्रदेश
में
राजनीतिक
पुनर्गठन
की
चर्चाओं
को
हवा
दे
दी।
पीएम
मोदी
की
अध्यक्षता
में
राष्ट्रपति
भवन
में
“आजादी
का
अमृत
महोत्सव”
की
राष्ट्रीय
समिति
की
बैठक
में
नायडू
भाग
लेने
के
लिए
दिल्ली
आए
थे।
बैठक
खत्म
होने
के
बाद
पीएम
मोदी
टीडीपी
चीफ
नायडू
के
पास
आए,
उनसे
हाथ
मिलाया
और
उनके
साथ
संक्षिप्त
बातचीत
की।

Naidu modi meet

बैठक
के
बाद
नायडू
ने
मीडिया
से
कहा
कि
पीएम
मोदी
ने
उनसे
मुलाकात
की
और
उनके
परिवार
और
स्वास्थ्य
के
बारे
में
जानकारी
ली।
उन्होंने
कहा,
“उन्होंने
मुझसे
पूछा
कि
मैं
इतने
सालों
से
दिल्ली
क्यों
नहीं

रहा
था
और
मैंने
उनसे
कहा
कि
मुझे
वहां
कोई
काम
नहीं
है।”
जब
पीएम
मोदी
ने
नायडू
से
एक
बार
मिलने
के
लिए
दिल्ली
आने
को
कहा,
तो
नायडू
ने
जवाब
दिया
कि
अगर
उन्हें
समय
मिलता
है
तो
वह
भी
उनसे
मिलना
चाहेंगे।
नायडू
ने
पीएम
मोदी
के
हवाले
से
कहा
कि
आप
जब
भी
आना
चाहें,
बस
हमारे
कार्यालय
को
सूचित
करें।

हालांकि
पीएम
मोदी
और
पूर्व
सीएम
नायडू
के
बीच
बातचीत
बहुत
संक्षिप्त
थी,
लेकिन
इसने
राज्य
के
राजनीतिक
हलकों
में
हलचल
पैदा
कर
दी,
क्योंकि
दोनों
चार
साल
से
अधिक
के
अंतराल
के
बाद
पहली
बार
मिल
रहे
थे।

TDP का आरोप, शिक्षा पर काम चंद्रबाबू नायडू के कार्यकाल में हुआ, YSR ले रही क्रेडिटTDP
का
आरोप,
शिक्षा
पर
काम
चंद्रबाबू
नायडू
के
कार्यकाल
में
हुआ,
YSR
ले
रही
क्रेडिट

आपको
बता
दें
कि
साल
2014
के
आम
चुनाव
के
दौरान
टीडीपी
का
भारतीय
जनता
पार्टी
के
साथ
गठबंधन
था,
जब
तेलंगाना
को
बनाने
के
लिए
संयुक्त
आंध्र
प्रदेश
को
विभाजित
किया
गया
था।
नायडू
शेष
आंध्र
प्रदेश
में
सत्ता
में
आए
और
तेदेपा
मोदी
के
नेतृत्व
वाली
एनडीए
सरकार
में
शामिल
हो
गई।
हालांकि,
मार्च
2018
में
तेदेपा
आंध्र
प्रदेश
को
विशेष
राज्य
का
दर्जा
देने
की
मांग
को
लेकर
एनडीए
से
बाहर

गई
और
बीजेपी
से
नाता
तोड़
लिया
था।

English summary

Chandrababu Naidu meets PM Modi, talks of alliance again in Andhra Pradesh



Source link