सारण में PM मोदी बोले- ये चुनाव देश की साख, धाक और रुतबा बढ़ाने के लिए है – India TV Hindi

pm modi 2 1715588521


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi

Image Source : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की आज वोटिंग जारी है। वहीं, बाकी बची सीटों के लिए चुनावी प्रचार जोरों से चल रहा है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बिहार दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा करने के बाद सारण पहुंचे हैं। सारण में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसार, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और भिखारी ठाकुर की इस भूमि को नमन करता हूं। पंडाल की व्यवस्था बहुत छोटी पड़ने से ज्यादा लोग धूप में तप रहे हैं, इसके लिए क्षमा मांगता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि उनकी ये तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं इस क्षेत्र का विकास कर आपकी तपस्या को जरूर लौटाऊंगा। उन्होंने कहा कि ये चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। आज दुनिया में भारत की साख भी है और धाक भी है। 

“आपके सपने ही मेरा संकल्प” 

पीएम ने कहा, “भारत का रुतबा बढ़े ये आपको अच्छा लगेगा या नहीं? रुतबा बढ़ाने के लिए ये चुनाव है। ये चुनाव देश की साख, देश की धाक और रुतबा बढ़ाने के लिए है। अभी हमने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया है। भारत अंतरिक्ष में इससे भी आगे जाए, भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छुए, ये 2024 के चुनाव से तय होने वाला है। आपने देखा होगा कि हम जमीन से जुड़े इंसान हैं, इसलिए चंद्रमा पर हमने नाम ‘शिव शक्ति’ रख दिया। आपका ये मोदी, ये आपका सेवक है और सेवक भी मामूल नहीं, 24*7 सेवक है। आपके सपने ही मेरा संकल्प है। इसके लिए 20*7 फॉर 2047, ये मोदी की गारंटी है। आपने मुझे एक जिम्मेदारी दी और मैं उस जिम्मेदारी को बहुत ईमानदारी से निभा रहा हूं। उतनी ही ईमानदारी से आपको मैं अपना रिपोर्ट कार्ड भी दे रहा हूं।”

 “60 साल से ज्यादा विकास करके दिखाया”

उन्होंने कहा, “दस साल में कांग्रेस के 60 साल से ज्यादा विकास करके दिखाया है। 10 साल में ज्यादा एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाए, ज्यादा आधुनिक ट्रेनें चलाई, ज्यादा रेलवे ट्रैक बिछाए। हमारे देश में 60 साल में जितने एम्स खुले थे उससे दोगुना ज्यादा एम्स हमने 10 साल में खोले। देश में मेडिकल कॉलेज की संख्या डबल कर दी है। छपरा में भी 500 बेड का मेडिकल कॉलेज खोला है। आज देश के हर राज्य से एक्सप्रेसवे गुजर रहे हैं। पूरे देश में हाईवे का जाल बिछ रहा है। आप बताइए कि आरजेडी, कांग्रेस का एडीए के विकास के सामने कोई मुकाबला है? ये जनता को बुड़बक समझे हैं क्या, ई पब्लिक है सब जानती है। कांग्रेस सरकार ने इतने दशकों तक गरीब का पेट नहीं भरने दिया। गरीब और गरीब होता जा रहा था। देश की अर्थव्यवस्था बदहाल होती जा रही थी, लेकिन सरकार में बैठे लोग बिना शर्म के कहते थे कि हमारे पास जादू की छड़ी है क्या? ये घोटाले कर अपनी तिजोरियां भर रहे थे, लेकिन गरीब का पेट नहीं भरने दिया।”

“4 करोड़ घर बनाकर गरीबों को दे दिया” 

उन्होंने कहा, “ये मोदी है जिसने गारंटी दी है कि कोई गरीब भूखा नहीं सोएगा। गरीब के घर के चूल्हा जलता रहेगा। ये मोदी है जिसने गारंटी दी और 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त में राशन पहुंच रहा है। ये मोदी है जिसने गारंटी दी है कि जिसके पास घर नहीं है, जो झुग्गी-झोपड़ी और कच्चे मकान में जिंदगी गुजरता रहता है, जो गर्मी, बारिश और ठंड में परेशानी से जीता है, मोदी चैन से नहीं बैठ सकता है, इसलिए मैंने तय किया कि मैं गरीबों के लिए घर बनाऊंगा। 4 करोड़ घर बनाकर गरीबों को दे दिया। कहीं पर कोई गरीब परिवार दिखे जिसका घर नहीं, शौचालय नहीं, नल से जल नहीं पहुंचा, गैस का कनेक्शन नहीं है उसका डिटेल लिखकर भेज दीजिएगा और उनसे कह देना कि मोदी 30 दिनों में प्रधानमंत्री बनेगा तो उनका काम हो जाएगा। ये मोदी की गारंटी है। मेरे लिए तो आप ही मोदी है।”

“8 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन”

प्रधानमंत्री ने कहा, “हर घर में साफ पानी पहुंचे। महिलाओं को शौच के लिए बाहर नहीं जाना पड़े, बहनों को चूल्हे के धुएं में सांस ना लेनी पड़े, जीवन की ये छोटी-छोटी जरूरतें इनकी चिंता मोदी ने की। किताबों में पढ़कर नहीं आया था, मैं उस जिंदगी को जीकर आया हूं। मैंने गरीबी को जिया है, इसलिए गरीब के दुख दर्द समझने के लिए किसी डेलिगेशन की जरूरत नहीं पड़ती। इसलिए मेरे हर काम में, मेरी योजना में मेरा देशवासी मध्य में होता है, क्योंकि इसका सबसे ज्यादा फायदा हमारे बिहार जैसे राज्यों को हुआ। आज बिहार के 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। सवा करोड़ शौचालय बिहार की बहनों के लिए बने हैं, बिहार में 40 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास मिला है। मोदी ने तय किया है कि अगले पांच वर्षों में गरीबों के लिए तीन करोड़ और घर बनाएंगे।”

“इलाज मुफ्त करने करने की गारंटी” 

उन्होंने कहा, “मोदी को एहसास है कि हमारे युवाओं को अपने मात-पिता के इलाज की चिंता रहती है। परिवार में बुजुर्ग होते ही हैं। बेटा-बेटी कमाते हैं तो उनकी डबल चिंता रहती है, इसलिए मैंने तय किया है कि अब आप अपने मां-पिता, चाचा-चाची, नाना-नानी जो 70 साल से ऊपर के हैं उनके इलाज का चिंता मत कीजिए दिल्ली में उनका बेटा बैठा है। अब उनके इलाज की चिंता मोदी करेगा। इलाज मुफ्त करने की हमने सोची है और ये मोदी की गारंटी है।” 

“आरजेडी अपने काम पर वोट मांगे”

पीएम ने कहा, “जब मैं बिहार आता हूं तो आरजेडी को कहता हूं कि वो अपने काम पर राज्य के लोगों से वोट मांगे। आरजेडी ने कितने अपहरण कराए, कितने मर्डर कराए, बिहार में कितने उद्योग को चौपट किया, कितने घोटाले कराए, इसी आधार पर पोस्टर लगाए, इसी पर वोट मांगे। बिहार में जंगलराज लाने वालों के लिए यही एक मात्र रिपोर्ट कार्ड है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो काम हुआ उस पर झूठ बोलकर वोट मत मांगे। इतना भ्रष्टाचार किया है उसी पर वोट मांगिए।”

“इनके पांच साल में पांच प्रधानमंत्री होंगे”

उन्होंने कहा, “पहली बार जो वोट देने जा रहे हैं उन्हें बता दें कि जब जंगल राज था तब उनका जन्म भी नहीं हुआ था, वो अपने बड़े बुजुर्ग से पूछे कि वो मुसीबत के दिन कैसे थे। इंडी गठबंधन वाले आजकल मुंगेरी लाल के सपने भी देख रहे हैं। ये सपना देख रहे हैं कि केंद्र में इनकी सरकार बन जाएगी। इन लोगों ने एक और बात तय कर ली है कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्री होंगे।, लेकिन ये भानुमति का नया कुनबा इकट्ठा नहीं होने वाला है। पांच साल में पांच पीएम होंगे, तो इस देश का भला होगा क्या? ये कहते हैं कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्री।” 

“वंचितों के अधिकार का चौकीदार हूं”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अपना वजूद बचाने के लिए आरजेडी और कांग्रेस तुष्टीकरण की जिद पर अड़े हैं। आरजेडी-कांग्रेस ने दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनने का ऐलान कर दिया है। धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। बिहार में जंगलराज लाने वाले नेता ने तो यहां तक कह दिया है कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को ही दे देना चाहिए। जिनको सब पिछड़ों ने दिया वही आरजेडी पिछड़ों के साथ विश्वासघात करने पर अड़ गई है। मैंने कांग्रेस को भी चुनौती दी थी कि वो लिखकर दे कि देश में एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों में नहीं बाटेंगे। आज तीन हफ्ता हो गया कांग्रेस वालों के मुंह पर ताला लगा हुआ है, इसलिए बिहार के हर पिछड़े, दलित और आदिवासी को गारंटी देता हूं कि ये जंगलराज वाले और कांग्रेस वाले कोशिश कर ले, लेकिन मोदी आरक्षण का लूट नहीं होने देगा। वंचितों का जो अधिकार है मोदी उसका चौकीदार है।”

ये भी पढ़ें- 





Source link