PM Kisan Yojana: इस तारीख को आएंगे पीएम किसान के 2 हजार रुपये, तुरंत करें ये काम नहीं तो अटक सकते हैं पैसे

pic


नई दिल्ली: किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (14th installment of PM Kisan) की 14वीं किस्त का काफी समय से इंतजार है। किसानों के खाते में जल्द ही योजना (14th installment of PM Kisan) के तहत दो हजार रुपये आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महीने 26 से 31 मई के बीच किसी भी दिन किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आ सकता है। हालांकि इस तारीख की भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि पीएम किसान योजना (14th installment of PM Kisan) की पिछली 13वीं किस्त फरवरी महीने में जारी की गई थी। लेकिन बहुत से किसान ऐसे हैं जो योजना का लाभ पाने से वंचित हो सकते हैं। आज हम आपको ऐसे काम बताने जा रहे हैं जो आपको तुरंत करने जरूरी हैं। ऐसा नहीं करने पर आपके खाते में योजना का पैसा नहीं आएगा।

navbharat timesबिहार के किसानों के लिए खुशखबरी! खेती में अब खर्च होगा आधा, जानिए सरकार की नई स्कीम

फटाफट कर लें ये काम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महीने यानी मई में ही किसानों के बैंक खातों में दो हजार रुपये की किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी। हालांकि, अगर आपने अभी तक दो जरूरी काम नहीं निपटाएं हैं, तो आपको इस किस्त का फायदा नहीं मिल पाएगा। इनमें पहला काम है भू सत्यापन और दूसरा- ई-केवाईसी है। बता दें कि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को एक साल में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। यह रकम दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है। इस योजना के तहत ये किस्तें लाभार्थी किसानों के खातों में सीधे भेजी जाती हैं।

navbharat timesUP MLA Salary: विधायकों के 5 करोड़ रुपए की निधि पर संकट! पहली किस्त जारी, जानिए कितनी मिली राशि

चेक करें आपका नाम है या नहीं

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में होना जरूरी है। इसके लिए आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद Beneficiary list पर क्लिक करें। ड्रॉप डाउन बॉक्स में अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव के नाम चुनाव करें। अब Get Report पर क्लिक करें। अब आपके सामने बेनिफिशियरी लिस्ट खुल जाएगी।



Source link