126 साल के स्वामी शिवानंद को पीएम ने झुककर किया प्रणाम, अक्षय कुमार बोले- ‘मन खुश हो गया’

1647876578


126 साल के स्वामी शिवानंद को आज राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। स्वामी शिवानंद वाराणसी के रहने वाले हैं। जैसे ही वह पुरस्कार ग्रहण करने के लिए आए पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। स्वामी शिवानंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घुटनों के बल बैठकर प्रणाम किया। उन्हें देखते ही पीएम मोदी अपनी कुर्सी से उठ गए और उनके सम्मान में झुककर अभिवादन किया। इसके बाद स्वामी शिवानंद ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी शीश झुकाकर प्रणाम किया। योग के क्षेत्र में उनके कार्यों को देखते हुए पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

खुश हुए अक्षय

 

अक्षय कुमार ने स्वामी शिवानंद का यह वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि उम्र को देखते हुए उनका स्वास्थ्य कमाल का है। अक्षय लिखते हैं, ‘वह 126 साल के हैं और स्वास्थ्य से बहुत अच्छे हैं। अनेक-अनेक प्रणाम स्वामी जी।‘ आगे अक्षय ने हाथ जोड़ने वाला इमोटिकॉन पोस्ट किया और लिखा- ‘ये वीडियो देख मन खुश हो गया।‘

 

योग को लेकर करते हैं जागरुक


रिपोर्ट के मुताबिक शिवानंद बाबा का जन्म बंगाल के श्रीहट्टी जिले में हुआ। कुछ समय बाद वह काशी चले गए। वह 1979 से वहीं रह रहे हैं। शिवानंद बाबा वाराणसी में ही लोगों को योग और स्वस्थ दिनचर्या को लेकर प्रेरित करने का काम करते हैं। 

बच्चन पांडे का कैसा रिस्पॉन्स


बात अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ इस वक्त सिनेमाघरों में लगी हुई है। फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है लेकिन इस वक्त उन्हें ‘द कश्मीर फाइल्स’ से कड़ी टक्कर मिल रही है। यही नहीं कलेक्शन के मामले में ‘बच्चन पांडे’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ से काफी पीछे है।

 





Source link