म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट में निवेश करने की बना रहे हैं प्लानिंग, ये निवेश का ऑप्शन है बेस्ट

bdbd6f6707c360eb3c3a317d84246645 original


पिछले कुछ सालों में देश में मध्यम वर्ग (Middle Class) में निवेश को लेकर काफी जागरूकता बढ़ी है. लोग आजकल म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) और शेयर मार्केट में खुलकर निवेश करना पसंद कर रहे हैं. पहले मध्यम वर्ग केवल बैंक एफडी (Bank FD), पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Schemes)  में निवेश करना पसंद करता था. लेकिन, बदलते समय के साथ लोगों की सोच में भी बहुत बदलाव आया है. लोग आजकल शेयर मार्केट (Stock Market) और म्यूचुअल फंड में लोग जमकर निवेश कर रहे हैं. उसका सबसे बड़ा कारण ये है कि लोगों को इन निवेश से कम समय में ही बड़ा फायदा हो रहा है.

लेकिन, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड दोनों में ही निवेश करने पर आपको जोखिम उठाना पड़ेगा. ऐसे में किसी के कहने पर निवेश करना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है. अगर आप भी दोनों में से किसी एक में निवेश करने को लेकर असमंजस की स्थिति में है तो हम आपको बताते हैं कौन सा विकल्प ज्यादा बेहतर है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-

म्यूचुअल फंड में निवेश
आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड में भी निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. लेकिन, यह शेयर बाजार से कम जोखिम भरा निवेश है. म्यूचुअल फंड में निवेश को मैनेजर द्वारा मैनेज किया जाता है. इस कारण आपके पैसे को डूबने से बचते हैं. इसमें निवेश अगर आप लंबे समय के लिए करते हैं तो यह आपको बाद में अच्छे रिटर्न (Good Returns in Long TERM) दे सकता है. अगर आप कम रिस्क में ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. वहीं शेयर मार्केट में ज्यादा रिटर्न की संभावना मिलती है लेकिन, इसमें जोखिम भी ज्यादा होता है.

शेयर मार्केट में निवेश
अगर आप ज्यादा रिस्क उठाने को तैयार हैं तो शेयर मार्केट में निवेश आपके लिए एक निवेश का बेहतरीन ऑप्शन है. यह म्यूचुअल फंड की अपेक्षा में ज्यादा रिस्की होता है. अगर आप कम समय के निवेश करना पसंद करते हैं तो आप शेयर मार्केट में निवेश (Share Market Investment) कर सकते हैं. शेयर मार्केट में जिस कंपनी में भी निवेश करें इस बात का खास ख्याल रखें कि कंपनी का रिकार्ड जरूर चेक करें. इसके साथ ही पैसे लगाने से पहले कंपनी की प्रिंसिपल वैल्यू जरूर चेक करें. इसके साथ ही शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले उसकी अच्छी तरह से समझ बनाएं. वरना बाद में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-

IRCTC के इस जबरदस्त टूर पैकेज का फायदा उठाकर करें वाराणसी की सैर, कम पैसों में मिलेंगे कई फायदे

Car Insurance को रिन्यू कराते समय इन बातों का रखें ख्याल, बहुत से पैसों की होगी बचत



Source link