Petrol-Diesel Price Today: गुजरात-हिमाचल के चुनावी नतीजों के बीच जानिए क्या है पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट?

pic


नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव ( Gujarat Assembly Election 2022 Result) और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव ( Himachal Pradesh Assembly election 2022 result) के नतीजों के बीच आज गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले अपने शहर में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rate) जरूर चेक कर लें। आपको बता दें कि 8 दिसंबर को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले 6 महीनों से तेल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के अनुमान के साथ उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी आ सकती है।

हालांकि 21 मई 2022 के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल -डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी, जिसके बाद पेट्रोल -डीजल के दाम में आखिरी बार बदलाव हुआ था, उसके बाद से देश में तेल की कीमत स्थिर बना हुआ है। गौरतलब है कि पेट्रोल पर सरकार ने एक्साइज ड्यूटी 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की गिरावट की गई थी। पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत की बात करें राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार है।

navbharat times10 रुपये खर्च कर इस बाइक से चलिए 150 किलोमीटर, मात्र 12 हजार में आजमगढ़ के युवा ने कर दिया गजब का आविष्कार



Source link