Pathaan Day 4 Worldwide: सिर्फ 4 दिन में ₹400 करोड़, हर दिन ₹100 करोड़ का जंप ले रही है ‘पठान’!


ऐप पर पढ़ें

Pathaan Worldwide Collection Day 4: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी है। थिएटर्स में शोज अभी भी हाउसफुल जा रहे हैं और ‘पठान’ भारत समेत अन्य देशों में भी रिकॉर्ड ब्रेकिंग बिजनेस कर रही है। रिलीज डे पर ही ₹57 करोड़ का बिजनेस करके शाहरुख खान की फिल्म ने उन लोगों के मुंह पर तमाचा जड़ दिया जो कह रहे थे कि किंग खान का स्टारडम खत्म हो गया है।

पठान Day 4 वर्ल्डवाइड कलेक्शन

दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और सलमान खान स्टारर इस फिल्म ने तीन दिनों में 313 करोड़ 1 लाख रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था और माना जा रहा था कि वीकेंड पड़ने की वजह से चौथे दिन भी फिल्म के बिजनेस में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। हुआ भी ऐसा ही। चौथे दिन बिजनेस सीधा ₹100 करोड़ ऊपर चला गया है और आंकडों की मानें तो 4 दिनों में फिल्म का टोटल बिजनेस ₹400 करोड़ से ज्यादा हो चुका है।

शाहरुख खान की ‘पठान’ में अभी बहुत जोर बाकी

क्योंकि थिएटर्स में अभी भी फुटफॉल बहुत हाई है और लोग अभी भी फिल्म देखने जा रहे हैं, तो ऐसे में माना जा रहा है कि कम से कम अगले 10 दिनों तक तो ये आंधी धीमी पड़ने वाली नहीं है। पठान के बिजनेस को लेकर आ रहे अर्ली एस्टिमेट्स की मानें तो पठान का Day 4 Worldwide Collection ₹414 से ₹425 करोड़ रुपये के बीच कहीं रहेगा। हालांकि फिल्म के आधिकारिक आंकड़े अभी जारी किए जाना बाकी है।

शाहरुख खान ने दिखाया अभी तो बहुत जोर बाकी

बता दें कि फिल्म का तीन दिनों का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹313 करोड़ था। रफ्तार ऐसी है कि फिल्म प्रतिदिन 100 करोड़ रुपये का जंप ले रही है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की रफ्तार जबरदस्त है। मालूम हो कि शाहरुख खान ने लंबे वक्त बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी की है और अपने विरोधियों को दिखा दिया है कि अभी भी उनमें बहुत जोर बाकी है। थिएटर्स से आ रहे वीडियो दिखा रहे हैं कि शाहरुख को लेकर फैंस में गजब की दीवानगी है।



Source link