1000 करोड़ कमाने के बाद भी ‘पठान’ नहीं तोड़ पाई साउथ फिल्मों का रिकॉर्ड, इन चार फिल्मों से है पीछे

shahrukh khan 1676984578


ऐप पर पढ़ें

बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ ने इतिहास रच दिया है। फिल्म ने 27 दिन में 1000 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मार ली है। बता दें, यह पहली हिंदी फिल्म है जिसने फेज वन में ही 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यूं तो आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से बहुत आगे है। लेकिन, ‘दंगल’ ने कुल 2070.3 करोड़ रुपये की कमाई दो फेज में की थी। जब 23 दिसंबर 2016 के दिन ‘दंगल’ दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तब फिल्म ने मात्र 765.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। बाकी, 1305.29 करोड़ रुपये का कारोबार तब किया था जब ‘दंगल’ को 5 मई 2017 के दिन चीन में रिलीज किया गया था। हालांकि, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘पठान’ अब भी साउथ की फिल्मों को पछाड़ नहीं पाई है।

इन फिल्मों से पीछे है ‘पठान’

1000 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मारने के बावजूद ‘पठान’ एक या दो नहीं बल्कि साउथ की तीन-तीन फिल्मों से पीछे है। Sacnilk के डेटा के मुताबिक, ‘पठान’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचवीं फिल्म है। इसके आगे आमिर खान की ‘दंगल’ (2070.3 करोड़ रुपये), प्रभास की ‘बाहुबली 2: द कंक्लूजन’ (1788.06 करोड़ रुपये), यश की ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (1208 करोड़ रुपये) और एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ (1170 करोड़ रुपये) हैं। ये क्रमश: सबसे ज्यादा कमाई करने वालीं टॉप चार फिल्में हैं। 

‘पठान वीक’ की वजह से टूट सकता है ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड

शाहरुख खान, फिल्म के मेकर्स और अभिनेता के फैंस को अब भी ‘पठान’ से काफी उम्‍मीदें हैं। यही कारण है कि दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ आकर्षित करने के लिए देशभर के पीवीआर, सिनेपोलिस और आईनॉक्‍स जैसे मल्‍टीप्‍लेक्‍स चेन में ‘पठान वीक’ चलाया जा रहा है। ‘पठान वीक’ के तहत इस गुरुवार तक ‘पठान’ की टिकटों के दाम 110 रुपये रहेंगे। जबकि, वीकेंड पर टिकट की कीमत 200 रुपये रखी गई है। ट्रेड एनालिस्ट को उम्मीद है कि ‘पठान वीक’ की वजह से फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है।



Source link