Panchayat 3: टीवीएफ से जितेन्द्र कुमार की अनबन के बाद डिब्बा बंद हुई पंचायत 3? राइटर चंदन कुमार ने किया रिएक्ट

writer chandan kumar replies on jitendra kumar having fallout with tvf and panchayat 3 starring neen 1683957786


ऐप पर पढ़ें

टीवीएफ (TVF) की वेब सीरीज पंचायत (Panchayat) को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। सीरीज में जितेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar), नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, सानविका और फैसल मलिक आदि प्रमुख किरदारों में नजर आए थे। पंचायत के पहले सीजन की सक्सेस के बाद इसके दूसरे सीजन को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब बेसब्री से इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसको लेकर कुछ पुख्ता अपडेट नहीं मिल रहा है। हाल ही में ऐसी  खबरें भी आई थीं कि जितेन्द्र की टीवीएफ से अनबन हो गई है। इन सभी सवालों के अब पंचायत के राइटर चंदन कुमार (Chandan Kumar) ने रिएक्ट किया है।

कुछ सीजन्स प्लान्ड हैं…

पंचायत के राइटर चंदन कुमार ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत की और इस दौरान उनसे सीजन 3 पर पूछा गया तो कहा कि बिना सोचे हुए सिर्फ कहानी आगे नहीं लिखी जा सकती है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि आगे इसके कुछ सीजन्स जरूर आएंगे। चंदन ने कहा, ‘लोगों को परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि कुछ सीजन्स प्लान्ड हैं। हालांकि बैक टू बैक सीजन्स लाना पॉसिबल नहीं, लेकिन इससे पहले लोग पुराने सीजन को भूलें, उससे पहले नया सीजन आ जाएगा।’

कैसा होगा पंचायत 3

चंदन ने पंचायत सीजन 3 पर तो बहुत कुछ नहीं कहा लेकिन ये कह दिया कि कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी। चंदन ने कहा,  ‘जो भी चीजें छूटी थीं, वहीं से आगे बढ़ेंगी। शो में राजनीति देखने को मिलेगी, जो पिछले सीजन से शुरू हुई थी, वहीं अभिषेक और उसके सरकारी नौकरी के एग्जाम्स की कहानी भी आगे बढ़ेगी। टीम ने फैन्स की थ्योरीज पर भी ध्यान दिया है और उससे ये समझ आता है कि फैन्स कैसे शो को एन्जॉय कर रहे हैं।’

जितेन्द्र की होगी नए सीजन में वापसी?

बातचीत के आखिर में चंदन से पूछा गया कि ऐसा सुनने को मिल रहा था कि जितेन्द्र कुमार की टीवीएफ से अनबन हो गई है और वो इसके नए सीजन में वापसी नहीं करेंगे? इस पर चंदन कुमार ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘नहीं, सब कुछ ट्रैक पर है।’ गौरतलब है कि पंचायत एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो शहरी जीवन जीना चाहता है लेकिन नौकरी उसे एक छोटे से गांव में ले आती है। यहां उसे परेशानियां हैं, लेकिन धीरे धीरे उसे सब चीजें पसंद आने लगती हैं। 



Source link