Pakistan Live: क्या इमरान के चेहरे से आज उतरेगा सत्ता का ‘नकाब’!, आज अविश्वास प्रस्ताव पर होगी बहस

imran khan mask utarte photo pb 1648702277


Imran Khan, Pak PM- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO
Imran Khan, Pak PM

Pakistan Live: पड़ोसी देश पाकिस्तान की सियासत में उथल-पुथल मची है। पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इस पर आज बहस होगी। पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई शाम चार बजे से शुरू होगी। सबसे पहले शहबाज शरीफ बोलेंगे। फिर बहस खत्म होने पर रायशुमारी होगी। अपोजिशन ने तीन बजे पार्लियामेंटरी पार्टी का बैठक बुलाई है। शहबाज शरीफ बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीं इमरान खान की पार्टी पीटीआई की सियासी कमेटी की बैठक 12 बजे होगी। विपक्ष का दावा है कि इमरान के पास बहुमत के लिए जरूरी संख्याबल नहीं है। वह अपना जनाधार खो चुकी है। वहीं इमरान खान किसी भी तरह से अपनी सत्ता को बचाए रखने के लिए पूरे जतन कर रहे हैं। वे यह कह चुके हैं कि किसी भी हाल में वे त्यागपत्र नहीं देंगे। इसी बीच नेशनल असेंबली में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले कल बुधवार को पाक जनरल बाजवा ने इमरान खान से उनके घर पर मुलाकात की और उन्हें राष्ट्र के नाम संबोधन न देने के लिए मनाया। इससे पहले इमरान खान हजारों लोगों की भीड़ के बीच अपनी जनसभा से अपनी ताकत दिखा चुके हैं। इमरान खान के पास बहुमत से 8 मेंबर कम हैं। ऐसे में इमरान के लिए अपनी सत्ता बचाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान की सियासत से जुड़ी पल—पल की खबर जानने के लिए देखते और पढ़ते रहिए इंडिया टीवी डिजिटल की लाइव अपडेट।

 





Source link