‘भगवा बिकिनी विवाद’ पर स्वरा भास्कर का भाजपा पर तंज, कहा- ‘अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फुरसत मिलती तो…’

swara bhasker responded to bjp ministers trolls attacking deepika padukone shah rukh khan pathaan so 1671154672


ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर खबरों में रहती हैं। स्वरा अक्सर देश विदेश के मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं और चर्चा में आ जाती हैं। ऐसे में अब स्वरा ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) के ‘बेशरम रंग'(Besharam Rang) गाने पर जारी विवाद पर रिएक्ट किया है। स्वरा ने भगवा बिकिनी विवाद पर भाजपा(BJP) नेताओं पर तीखा तंज कसा है।

क्या है स्वरा भास्कर का ट्वीट

अक्सर अपने बेबाक रिएक्शन्स को लेकर चर्चा में रहने वालीं स्वरा भास्कर ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग के भगवा बिकिनी विवाद पर सपोर्ट करते हुए ट्वीट में लिखा-‘मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से.. अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फ़ुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते?’ स्वरा ने ये रिएक्शन उस न्यूज पर दिया है, जहां मध्यप्रदेश में भाजपा नेता फिल्म पठान को बैन करने की बात कर रहे हैं।

 

swara bhasker responded to bjp ministers trolls attacking deepika padukone shah rukh khan pathaan so 1671154591

प्रकाश ने भी किया था रिएक्ट

बता दें कि स्वरा भास्कर से पहले प्रकाश राज ने भी फिल्म के सपोर्ट में दो ट्वीट्स किए थे। पहले ट्वीट में प्रकाश ने लिखा था- ‘घृणित…कब तक हम इन्हें बर्दाश्त चाहिए..कलर ब्लाइंड।’ वहीं इसके बाद उन्होंने एक दूसरी न्यूज को रिट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘#Besharam BIGOTS… तो ये ठीक है कि भगवाधारी लोग बलात्कारियों को माला पहनाते हैं..अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं, दलाल विधायक, भगवाधारी स्वामी जी नाबालिगों का रेप करते हैं, लेकिन फिल्म में एक पोशाक नहीं।  इंदौर में प्रदर्शनकारियों ने शाहरुख का पुतला जलाया। उनकी मांग: ‘पठान’ पर प्रतिबंध लगाएं।’

शाहरुख खान का सोशल मीडिया पर रिएक्शन

याद दिला दें कि हाल ही में शाहरुख खान कोलकाता पहुंचे थे, जहां उन्होंने सोशल मीडिया और निगेटिविटी पर रिएक्ट किया। शाहरुख ने कहा,’मैंने कहीं पढ़ा है कि नकारात्मकता सोशल मीडिया के इस्तेमाल को बढ़ाती है। इस तरह की खोज हमें विनाशकारी बनाती है। दुनिया चाहे कुछ भी करे, हम जैसे लोग सकारात्मक रहेंगे।’ बता दें कि शाहरुख खान के इस बयान को बेशरम रंग पर जारी बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान के हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर सोशल मीडिया में विवाद गहरा रहा है। गाने में दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। इसके बाद से ‘बायकॉट पठान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

 



Source link